नई दिल्ली : दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में बने देश के सबसे बड़े कोविड सेंटर में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected patient) नहीं है. बीते 24 घंटे में भी एक भी नया केस नहीं आया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया जा सके. करीब छह महीने बाद दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत की बात है.
ये भी पढ़ें :-LNJP ट्रॉमा सेंटर के नर्सिंग ऑफिसर को मिला राजीव गांधी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड
दूसरी बार कोई संक्रमित मरीज अस्पताल में नहीं : मार्च 2020 में दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया था. उसके बाद पहली बार मार्च 2022 में ऐसा हुआ था कि कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में नहीं बचा था. उसके बाद अब दूसरी बार ऐसा हुआ है कि जब कोई संक्रमित मरीज इस अस्पताल में नहीं है. दिल्ली ही नहीं देश में एलएनजेपी एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मरीजों का इलाज हुआ और सबसे ज्यादा कोविड संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी कराने में सफलता मिली. एलएनजेपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोई भी कोरोना मरीज एडमिट नहीं है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतनी चाहिए.
वैक्सीनेशन के लिए मिल चुका है संयुक्त राष्ट्र से प्रशंसा पत्र : बता दें कि एलएनजेपी का कोविड सेंटर पूरे देश का एकमात्र सेंटर है जिसने कई उपलब्धियां हासिल की. एक लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए इसे संयुक्त राष्ट्र से प्रशंसा पत्र मिला.वहीं, दिल्ली में कोरोना के कम हो रहे मामले को देख अब मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी हटा लिया गया है. यानी बिना मास्क के होने पर आज तक जहां 500 रुपये जुर्माना लगता थे, अब एक अक्टूबर से जुमार्ना नहीं देना पड़ेगा. गुरुवार शाम को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया था.
एलएनजेपी अस्पताल में अभी तक इतने कोविड मरीजों का हो चुका है इलाज :
कुल कोरोना मरीज - 25,785
पुरुष मरीज - 14,828
महिला मरीज - 10,957
कोविड डिलीवरी - 818
ये भी पढ़ें :- एलएनजेपी अस्पताल बना मंकीपॉक्स का नोडल सेंटर, डॉक्टर-नर्स को दी जा रही है ट्रेनिंग