नई दिल्ली: कोरोना ने आम जन-जीवन को कितना प्रभावित किया है ये तो आप सभी देख सुन और झेल ही रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरत होगा कि फूल भी इससे अछूते नहीं हैं. कोरोना ने फूलों की दुनिया में भी ऐसी उथल-पुथल मचाई है कि आज गेंदा का फूल गुलाब के सिर चढ़कर बोल रहा है.
गुलाब से महंगा हुआ गेंदा
राजस्व के नजरीए से देखें तो, गाजीपुर का फूल मंडी देश की सबसे बड़ी फूल मंडी है. गणेश उत्सव के दौरान गाजीपुर फूल मंडी से गंदे और गुलाब का फूल मुंबई तक जाता था, लेकिन इस बार फूल इतने कम हैं कि मंडी दिल्ली एनसीआर की ही पूर्ती नहीं कर पा रहा है. इन दिनों जो गंदे का फूल 30 से 40 रुपये किलो बिकता था, वह अब 150 से 160 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, गुलाब की बात करें तो गुलाब आजतक कभी गेंदे से सस्ता नहीं हुआ है, लेकिन गुलाब 70 से 100 रुपये किलो तक बिक रहा है.
लॉकडाउन ने गेंदे की पैदावार को किया बर्बाद
इसी को लेकर गाजीपुर फूल मंडी के चेयरमैन विजय सिसोदिया कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंडी तीन महीने बंद रही है, इससे बड़ी मात्रा में गेंदे के पौधे बर्बाद हो गए है. इसे देखते हुए दिल्ली एनसीआर के फूलों के किसान ने इस बार नए पौधे नहीं लगाए. जिसकी वजह से गेंदे की पैदावार बहुत कम हो गई है, लेकिन अनलॉक में बाजार खुलने और त्योहारों के मौसम की वजह से अब फूलों की मांग बढ़ गई है. इसकी वजह से इस बार गेंदा गुलाब से भी महंगा हो गया है, लेकिन महंगाई केवल गेंदे में ही नहीं है. इस बार 100 से लेकर 125 रुपये तक बिकने वाला कनरे का फूल भी 200 रुपये से लेकर 250 रुपये तक बिक रहा है. जबकि 150 रुपये में बिकने वाला राइबेल 250 से लेकर 300 रुपये तक बिक रहा है.