नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है. लगातार एक के बाद एक समस्याएं उभर कर सामने आ रही हैं. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और दिल्ली जल बोर्ड के मेंबर जयप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री के जरिए की गई घोषणा का श्रेय दिल्ली जल बोर्ड के उन सभी मेंबर्स को दिया गया है जो भाजपा के सदस्य है.
पानी के बिल में 4000 करोड रुपए का सरचार्ज माफ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को एक और सौगात देते हुए लगभग 4000 करोड रुपए का सरचार्ज पानी के बिल पर माफ कर दिया है. जिसके बाद जयप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे अपनी 2 साल की कड़ी मेहनत का फल बताया.
इस पर आम आदमी पार्टी के नेता सुरजीत सिंह पंवार जो उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष भी है. उन्होंने साफ तौर पर निगम में भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों की नियत खराब है.
काम करना चाहते नहीं है जब भी कोई अच्छा काम होता है तो उसका श्रेय लेने आ जाते हैं. दिल्ली सरकार जनता के लिए काम कर रही है लगातार उसका रिजल्ट सामने आ रहा है.
हम लोग जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं और वो दिख भी रहा है. भाजपा को सिर्फ राजनीति करनी आती है और कुछ नहीं. लेकिन आम आदमी पार्टी सिर्फ जनता के लिए काम करना चाहती है और वो कर रही है.
हमने दिल्ली की जनता के लिए बहुत सारे काम किए है. दिल्ली में स्कूल खोलें, अस्पतालों की हालत को सही करवाया जो बेहद ही खराब हालत में थे.