ETV Bharat / city

DSGMC Election 2021 : जानें कहां हुई सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग - गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में मतदान प्रतिशत

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों के मद्देनजर मतदान की प्रक्रिया रविवार को खत्म हो गई. अब 25 अगस्त को मतों की गिनती होगी. साथ ही यह फैसला हो जाएगा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में आखिर किस पार्टी को जीत मिलती है.

know about voting percentage of dsgmc election
जानें कहां हुई सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : पिछले कई महीनों से चल रहा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों का शोर रविवार को वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद थम गया है. रविवार को यहां कुल 46 वार्डों में 312 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बैलट पेपर पर दर्ज हो गया है. इस बार चुनावों में कुल मतदान 37.27 फ़ीसदी रहा है.


गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 3,42,065 वोटरों में से 1,27,472 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक मतदान पंजाबी बाग सीट पर हुआ, जहां कुल वोटिंग प्रतिशत 54.10 फीसदी रहा. वहीं सबसे कम मतदान शाम नगर वार्ड में 25.18 फीसदी मतदान हुआ. राहत की बात रही कि किसी भी इलाके से कोई हिंसा की खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें : DSGMC Election: 25 अगस्त को आएंगे नतीजे, जानें किसे मिलेगी जीत

साल 2017 की तुलना में यह मतदान काफी सुस्त था. उस समय वोटिंग प्रतिशत का कुल आंकड़ा 45.61 फ़ीसदी था, जबकि 3,83,561 वोटरों में से 1,75,221 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. लोगों के घरों से नहीं निकलने के पीछे कोरोना और रक्षाबंधन को प्रमुख कारण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : DSGMC Election: खत्म हो गया मतदान, रिजल्ट का इंतजार

जानकारी के मुताबिक, बैलेट पेपरों को अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए कुल 5 स्ट्रांग रूम ले जाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 25 अगस्त को वोटों की गिनती होगी. दिल्ली पुलिस से अलग यहां अन्य सुरक्षा बल सुरक्षा में तैनात हैं.

नई दिल्ली : पिछले कई महीनों से चल रहा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों का शोर रविवार को वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद थम गया है. रविवार को यहां कुल 46 वार्डों में 312 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बैलट पेपर पर दर्ज हो गया है. इस बार चुनावों में कुल मतदान 37.27 फ़ीसदी रहा है.


गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 3,42,065 वोटरों में से 1,27,472 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक मतदान पंजाबी बाग सीट पर हुआ, जहां कुल वोटिंग प्रतिशत 54.10 फीसदी रहा. वहीं सबसे कम मतदान शाम नगर वार्ड में 25.18 फीसदी मतदान हुआ. राहत की बात रही कि किसी भी इलाके से कोई हिंसा की खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें : DSGMC Election: 25 अगस्त को आएंगे नतीजे, जानें किसे मिलेगी जीत

साल 2017 की तुलना में यह मतदान काफी सुस्त था. उस समय वोटिंग प्रतिशत का कुल आंकड़ा 45.61 फ़ीसदी था, जबकि 3,83,561 वोटरों में से 1,75,221 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. लोगों के घरों से नहीं निकलने के पीछे कोरोना और रक्षाबंधन को प्रमुख कारण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : DSGMC Election: खत्म हो गया मतदान, रिजल्ट का इंतजार

जानकारी के मुताबिक, बैलेट पेपरों को अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए कुल 5 स्ट्रांग रूम ले जाया गया है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 25 अगस्त को वोटों की गिनती होगी. दिल्ली पुलिस से अलग यहां अन्य सुरक्षा बल सुरक्षा में तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.