नई दिल्ली : लक्ष्मी नगर विधानसभा से AAP प्रत्याशी नितिन त्यागी के समर्थन में जनसभा करने अरविंद केजरीवाल रविवार को शकरपुर पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने अपने काम गिनाए और भाजपा को निशाने पर लिया.
खुद को बताया बड़ा बेटा
शकरपुर के संजय पार्क के पास जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीते 5 साल के अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा. इस दौरान केजरीवाल ने खासतौर पर किरायेदारों को साधने की कोशिश की और खुद को दिल्ली की जनता का बड़ा बेटा बताते हुए अपनी उपलब्धियों का बखान किया.
तमाम योजनाओं का जिक्र
अरविंद केजरीवाल ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि क्षेत्रों में किए गए अपने कार्यों का जिक्र किया. साथ ही महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा, बसों में मार्शल, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा जैसी योजनाओं को लेकर भी अपनी पीठ थपथपाई. अरविंद केजरीवाल ने फ्री योजनाओं को लेकर भाजपा पर भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि ये योजनाएं यूं ही बनी रहेंगी.
अमित शाह पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने इस दौरान अमित शाह का भी जिक्र किया और कहा कि अमित शाह ने बीते दिनों एक कैंपेन के दौरान कहा था कि उन्हें दूरबीन लेकर सीसीटीवी कैमरे ढूंढने पड़ रहे हैं. जबकि वह जहां खड़े होकर यह बात बोल रहे थे, वहीं ऊपर 3 सीसीटीवी कैमरे लगे थे. केजरीवाल ने जनता से भी सवाल किया कि क्या उनके यहां सीसीटीवी लगे हैं. उन्होंने खासकर किराएदारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली से जुड़े उनके फायदे के लिए सरकार अलग से एक योजना लेकर आई है.
'हमें हराने के लिए सबने मिलाया हाथ'
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा द्वारा सहयोगी दलों से हुए गठबंधन को लेकर भी केजरीवाल ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में तीन पार्टियां हुआ करती थीं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, लेकिन अब भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी सभी ने हाथ मिला लिया है और आपके बेटे को हराना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें आतंकवादी कहे जाने का भी जिक्र किया. और जनता से इसे लेकर सवाल किया कि क्या मैं आतंकवादी दिखता हूं.
नितिन त्यागी के लिए वोट की अपील
केजरीवाल ने अपने कार्यों का जिक्र किया, भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में बताया और फिर सवाल किया कि क्या कोई आतंकवादी यह सब करता है. अंत में उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आप मुझे आतंकवादी मानते हो तो 8 फरवरी को कमल का बटन दबा देना. और अगर मुझे बेटा मानते हो तो झाड़ू का बटन दबाना. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने लोगों से नितिन त्यागी को वोट करने की अपील की.