नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने और कोरोना से जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनकी आत्मा की शांति के लिए स्थानीय पार्षद और स्थानीय लोगों ने एक हवन का आयोजन किया.
हवन के कार्यक्रम में राजधानी के जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. साथ ही कोरोना वायरस के कारण जिनकी मृत्यु हो गई, उनकी आत्मा की भी शांति के लिए इस हवन का आयोजन किया गया. हवन कर रहे पंडित जी ने बताया कि इस कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व परेशान है और सभी लोग चाहे वह डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी यहां तक कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
इसलिए ब्राह्मणों का भी दायित्व बनता है कि लोगों की सेवा की जाए. क्योंकि धर्म के माध्यम से ही इस महामारी से बचा जा सकता है. इसलिए हम सब लोगों ने मिलकर मंदिर के प्रांगण में इस हवन का आयोजन किया. वहीं मां दुर्गा से प्रार्थना की गई है कि जल्द से जल्द इस महामारी का खात्मा हो.
निगम पार्षद के साथ लोगों ने किया हवन
इसमें भाग ले रहे स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा से भी हमने बात की. उन्होंने बताया कि मेरे यहां जो स्थानीय लोग रह रहे हैं, मेरी उनसे बात हो गई थी कि यह जो महामारी फैल रही है. कई लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और कई लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु भी हो चुकी है. कई लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की सेवा करते करते इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. इसलिए इस हवन का आयोजन किया जाए.