नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर 2.63 करोड़ से ज्यादा की चीटिंग करने के आरोप में नजफगढ़ स्थित एक बैंक के एक्स सीनियर मैनेजर रामपत सिंह और टिंबर का बिजनेस करने वाले उसके साथी अमित जांगरा को गिरफ्तार किया है.
2 ग्राहकों ने दर्ज कराई थी शिकायत
इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के अनुसार नजफगढ़ स्थित एक बैंक के 2 ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक उनके अकाउंट से काफी मात्रा में पैसे निकाले गए हैं. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो पता लगा कि दोनों ग्राहकों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालकर फर्जी चेक के जरिए मनीष ट्रेडर्स नामक एक फर्म के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं.
एसीपी अनिल समोता की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, निखिल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुबोध और कॉन्स्टेबल बीर सिंह की टीम ने मनी ट्रेडर्स के अकाउंट की डिटेल इकट्ठी की. इसके बाद सबसे पहले अमित जांगरा को गिरफ्तार कर उससे इसके बारे में पूछा. पूछताछ के बाद पुलिस ने नजफगढ़ क्षेत्र बैंक के एक्स सीनियर मैनेजर को भी गिरफ्तार किया जो इस समय ब्रांच में बतौर हेड ऑफ ब्रांच कार्यरत है.
ग्राहकों के अकाउंट से पैसा करते थे ट्रांसफर
पुलिस के अनुसार दोनों से पूछताछ में पता चला कि अमित जांगरा ने ही मनी ट्रेडर्स फर्म के नाम पर एक अकाउंट खुलवाया था. उसमें वह जिस अमाउंट का चेक जमा करता था उतना अमाउंट बैंक के दूसरे ग्राहकों के अकाउंट से डायवर्ट कर उस अकाउंट में डाल दिया जाता था. यह सब ब्रांच हेड द्वारा किया जाता था. फर्म के अकाउंट में डाला गया अमाउंट बाद में अलग-अलग बैंक अकाउंट में डाल कर निकाल लिया जाता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई के लिए अभी भी उनसे पूछताछ कर रही है.