नई दिल्ली: राजधानी में कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हुई है, जिसकी वजह से बारिश के पानी में पनपने वाले मच्छरों की संख्या बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पश्चिम विहार के सुंदर अपार्टमेंट ने मच्छरों को दूर भगाने के लिए फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल किया.
बारिश के पानी में पनपने लगे मच्छर
इस बारे में जानकारी देते हुए सुंदर अपार्टमेंट के जनरल सेक्रेटरी आशीष भाटिया ने बताया कि एक-दो बार बारिश होने के कारण सोसायटी में मच्छरों की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से यहां के निवासियों को परेशानी हो रही है. इसलिए सोसायटी की तरफ से फागिंग मशीन खरीदी गई, जिसके इस्तेमाल से मच्छरों की समस्या खत्म हो जाएगी.
सुबह शाम बिल्डिंगों में चलाई जाती है फागिंग मशीन
उन्होंने बताया कि सोसायटी के स्टाफ रोजाना सभी बिल्डिंगों में सुबह शाम फागिंग मशीन चलाते हैं. जिससे निकलने वाले केमिकल गैस की वजह से मच्छर दूर रहते हैं और बारिश के पानी में भी मच्छरों का पनपना कम हो जाता है.
डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
उनका कहना है कि सोसायटी में अधिक मच्छर होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और वैसे ही इस समय लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं. इसलिए यह आवश्यक है कि उन्हें अन्य बीमारियों की चपेट में आने से भी बचाया जाए.