नई दिल्ली: साउथ-ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 39 वर्षीय टिंकल उर्फ टेढ़ा के रूप में हुई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 7 आपराधिक मामले सुलझाने का दावा किया है. शातिर आरोपी के पास से ब्रांडेड कपड़े भी बरामद किए हैं.
एडिशनल डीसीपी कुमार गणेश ने बताया कि 30 जून को सनलाइट कॉलोनी थाने में एक शिकायत दी गई थी. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह एक कार में अपने दोस्त के साथ महारानी बाग बस स्टैंड से बुराड़ी जाने के लिए सवार हुए थे. कार में तीन लोग पहले से सवार थे. करीब 1 किलोमीटर दूर चलने के बाद तीनों ने खुद को सीबीआई अफसर बताया. उनके पास वायरलेस सेट और हथियार भी थे. शातिरों ने उनके सभी एटीएम कार्ड ले लिए और कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास उतार दिया. इसके बाद आरोपियों ने उनके खाते से 170000 रुपये निकाल लिए.
गैंग के दो सदस्य चल रहे फरार
शिकायत के आधार पर सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई. एटीएम और शॉपिंग सेंटर की जांच की गई तो मामले के तार जुड़ते गए. इसके बाद पुलिस ने इस गैंग के टिंकल उर्फ टेढ़ा को गिरफ्तार कर लिया. इसके दो अन्य साथी मुकेश और गिरेंद्र अभी फरार चल रहे हैं. टिंकल की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.