नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के तहत होने वाले एडमिशन में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आरक्षित श्रेणी की इन सीटों पर विदेशियों और धनवान परिवार के बच्चों को एडमिशन दे रही है, जोकि चिंताजनक है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग के इस घोटाले का सीबीआई से जांच और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से इस्तीफा की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन अभिभावकों को जब घोटाले के बारे में जानकारी मिली तो आज शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. विदेशियों के आधार कार्ड बनाना देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बच नहीं सकते और उन्हें इसका जवाब देना होगा.
बता दें कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडब्ल्यूएस सूची जारी होने से पहले बाहरी बच्चों के नाम जारी हो गए. यह सब शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग की मिलीभगत का ही नतीजा है. वहीं उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.