नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. सरकार के दावों और विपक्ष के हमले जारी है. इन सबके बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में जा रही है और जनता से जुड़े समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम आदर्श नगर विधानसभा पहुंची. जहां लोगों ने अपनी समस्याओं को ईटीवी भारत के सामने अपनी समस्याओं को रखा.
कब होंगी समस्याएं खत्म?
दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा में गंदगी, पार्किंग और पार्कों की सफाई के साथ-साथ और भी कई समस्याएं हैं जो सालों से जस की तस पड़ी हुई है. राजधानी दिल्ली में पार्टी बदली आदर्श विधानसभा में नेता बदले लेकिन विधानसभा की समस्याओं के हालात नहीं बदले इन्हीं मुद्दों पर ईटीवी भारत के माध्यम से पूछती है समस्याओं को कब खत्म किया जाएगा.
'साफ-सफाई सबसे बड़ी समस्या'
दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओ में अलग-अलग समस्याएं बनी हुई है. आदर्श नगर विधानसभा में भी जनता जनप्रतिनिधियों से पूछती है कि 5 साल बीत गए आखिरकार जो वादे किए गए थे वह कब पूरा किया जाएगा. आदर्श नगर विधानसभा की मजलिस पार्क, केवल पार्क ,आदर्श नगर, आजादपुर कई इलाके हैं जहां सबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई की है.
जाम की समस्या से लोग परेशान
पूरी विधानसभा में गंदगी की समस्या से लोग परेशान हैं और कई बार इसके लिए जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला. साथ ही साधकों की भी दुर्दशा हो रही है पार्क में गंदगी का अंबार हो चुका है. विधानसभा में जगह-जगह पर पार्किंग की भी समस्याएं बनी हुई है, साथ ही साथ जाम की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ता है.