नई दिल्ली: भारतीय रेल आज यानी 1 जून से 200 स्पेशल रेलगाड़ियां चला रही है. दिल्ली के लगभग सभी बड़े स्टेशनों से इन गाड़ियों का आवागमन होना है. लेकिन उससे पहले यहां आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एंट्री और एग्जिट के लिए अलग प्लान बनाया है. जिन रेलवे स्टेशनों पर पहले मल्टीपल एंट्री और एग्जिट होते थे. उन्हें कोरोना संकट काल में सीमित कर दिया गया है.
दोनों तरफ स्टेशन पर कई गेट हैं. कुछ गेट एंट्री और कुछ गेट एग्जिट के लिए रिजर्व किए गए हैं. पिछले दिनों चल रही स्पेशल गाड़ियों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एंट्री पहाड़गंज साइड से तो एग्जिट अजमेरी गेट से ही हो रहा था. इससे लोगों को परेशानी भी हो रही थी.
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए एंट्री और एग्जिट चांदनी चौक साइड तक ही सीमित हैं. स्टेशन की कश्मीरी गेट साइड को एंट्री और एग्जिट के लिए बंद किया गया है. पहले दिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कोई गाड़ी ओरिजिनेट या टर्मिनेट नहीं हो रही है. हालांकि यहां रात को एक पासिंग गाड़ी रुकेगी. स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग और बैगेज चेकिंग आदि का इंतजाम पहले की तरह ही है.
वहीं दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर सराय काले खां साइड एंट्री और एग्जिट को बंद किया गया है. सभी आने और जाने वाले यात्रियों को भोगल साइड से ही एंट्री और एग्जिट दिया जाएगा.
'सुरक्षा के किए गए तमाम इंतजाम'
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर स्टेशन के एंट्री-एग्जिट के अलावा यात्रियों की सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहले से ट्रेनों की आवा है, ऐसे में यहां सारी तैयारियां पहले से की गई हैं.
हजरत निजामुद्दीन आज पहली बार लाइव हो रहा है. ऐसे में RPF और GRP की तैनाती के अलावा यहां रेल अधिकारियों को भी इंतजाम दुरुस्त करने की जिम्मेदारी दी गई हैं. पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुरक्षा से लेकर सहूलियत तक के तमाम इंतजाम किए गए हैं.