नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले बीजेपी नेता रवि नेगी ने मंडावली इलाके में 'कार्यकर्ता धन्यवाद समारोह' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए गंभीर ने कहा कि 'हम चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हमने हार नहीं मानी है'.
'चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हार नहीं मानी है'
गौतम गंभीर ने कहा कि 'दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जरूरत है. हम लोगों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाए, लेकिन बीजेपी ने सही मुद्दे पर चुनाव लड़ा है'. आगे उन्होंने कहा कि 'हम चुनाव हारे हैं हिम्मत नहीं, हम चुनाव ज़रूर हारे है लेकिन हार नहीं मानी है'.
वोट प्रतिशत बढ़ा 3 और सीट जीत सकते थे
गंभीर ने कहा कि 'पूर्वी दिल्ली में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. दिल्ली में पटपड़गंज सीट की चर्चा है. यहां हम बहुत कम वोट से हारे हैं'. गंभीर ने कहा कि 'कृष्णा नगर, शाहदरा सीट भी हम जीत सकते थे'.
गंभीर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'आगे निगम चुनाव की चुनौती है, जनता के बीच रहकर अगर हम काम करेंगे तो निगम चुनाव में हम जरूर जीत दर्ज करेंगे'.
इस मौके पर रवि नेगी ने कहा कि 'वह लोगों के बीच रहकर बेटे की तरह काम करेंगे'.