नई दिल्ली: राजधानी में सड़क के किनारों कि दीवारों पर पेंटिंग करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. लोगों में लाभदायक आदतों को बढ़ावा देने और हानिकारक चीजों से बचने को लेकर अक्सर उन्हें जागरूक बनाने की कोशिश की जाती है. चाहे वो कोरोना से बचाव हो, नशे से दूरी हो या फिर प्रकृति के संरक्षण को लेकर चिज़ हो. सरकार अलग-अलग उपायों और माध्यमों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगी रहती है. इसी के चलते विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में भी दीवारों पर पेंटिंग कर प्राकृतिक चीजों के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक बनाने की कोशिश की जा रही है.
तस्वीरें विकासपुरी विधानसभा इलाके के कॉलोनी के सड़कों के साथ के दीवारों की हैं. जिसमें प्राकृतिक चीजों के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूकता का संदेश देने वाले चित्रों को बनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: नये साल पर कालकाजी मंदिर पहुंची भक्तों की भीड़, कपाट बंद होने के चलते नहीं कर पाये दर्शन
यहां के स्थानीय ने बताया कि ये सब देखकर उन्हें सुख की अनुभूति हो रही है. अब एक तरफ जहां सफाई नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रकृति के संरक्षण के संदेश देने वाले पेंटिंग इन दीवारों के साथ इलाके की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं. इसे देख कर लोगों और बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी और सफाई के साथ निश्चित ही प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की तरफ भी उनका ध्यान जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप