नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को उठाकर नजदीकी अंबेडकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रोहिणी सेक्टर 26 में रहने वाले 22 साल के दीपू के रूप में हुई है. दीपू E-रिक्शा चलाता था. (E-rikshaw driver found dead)
इस मामले में पुलिस को एक्सीडेंटल मौत नजर आ रही है, पर परिवार का आरोप है कि दीपू की ई-रिक्शा भी नहीं मिली है. परिवार के लोग इसे लूट के इरादे से हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिवार के लोगों का आरोप है कि ई-रिक्शा नहीं मिली है. लुटेरे ई-रिक्शा लूट ले गए और दीपू की हत्या कर दी. जबकि पुलिस को दीपू की एक्सीडेंटल मौत नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में मिला युवक का शव, चोट के कई निशान
परिजन इस पूरे मामले को हत्या की वारदात से जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि ई-रिक्शा के लापता होने की वजह से परिजनों का आरोप है कि लूट के इरादे से दीपू की हत्या की गई है. उसके बाद ई-रिक्शा भी बदमाशों ने लूटा है. अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है की दीपू की मौत कैसे हुई है, न ही इस पहलू में पुलिस को कोई सबूत मिला है. शुरुआती जांच में पुलिस इस पूरे मामले को एक्सीडेंट से जोड़ कर देख रही है. लेकिन पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा. फिलहाल केएन काटजू थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप