नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में SBI बैंक के सामने पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लाखों की लूट की वारदात का द्वारका पुलिस ने खुलासा किया. ये खुलासा द्वारका पुलिस की स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और नजफगढ़ पुलिस की ज्वाइंट टीम ने किया है.
पिस्टल और लूटा हुआ कैश हुए बरामद
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने उसके पास से एक कंट्री मेड और एक सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, बैग, मोबाइल और सवा पांच लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है.
ज्वाइंट टीम ने किया दोनों को गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम मंजीत और नवीन ठकराल है. इन्होंने लगभग 7 लाख के आसपास कैश को लूटा था. इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार और एएटीएस इंस्पेक्टर राम किशन और नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार की टीम बनाई गई थी. जिसमें सब इंस्पेक्टर बिजेन्द्र, कमलेश, सहायक सब इंस्पेक्टर उमेश, रणधीर, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, जगत, कांस्टेबल जितेंद्र, परवीन और मनीष की टीम ने इनको गिरफ्तार किया.
डर का माहौल बनाने के लिए की थी हवाई फायरिंग
पूछताछ में यह भी पता चला कि 2 साल पहले भी इन्होंने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था और इस वारदात में इन्होंने दिनदहाड़े हवाई फायरिंग भी की थी, जिससे लोगों में डर का माहौल बन जाए और वह लोग वहां से भागने में कामयाब हो गए.