नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव कुमार उर्फ शिवा के रूप में हुई है. वह नजफगढ के खैरा गांव का रहने वाला है. उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया.
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि आरोपी शिव कुमार पर रॉबरी, आर्म्स एक्ट, बर्गलरी और चोरी जैसे 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह छावला थाने का घोषित बैड करेक्टर है. पुलिस के अनुसार 9 फरवरी की रात को बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस को कृष्णा विहार स्थित एक घर में घुस कर लूट की पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अनजान शख्स ने उसके घर में घुस कर चाकू का भय दिखाते हुए एक लाख कैश और मोबाइल लूट लिया है. शिकायत के आधार पर बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें : कस्टम ने जब्त किए 30 लाख के सोने के बिस्किट
मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल अमित, जगत सिंह, राम राय, कॉन्स्टेबल मनोज, सुरेंद्र और राजबीर की टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप