ETV Bharat / city

केशवपुर मंडी में ट्रैफिक पुलिस की मदद कर रहे RSS के स्वयंसेवक

author img

By

Published : May 13, 2020, 10:18 AM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते हर कहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोगों पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी उनका सहयोग कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित केशवपुर मंडी में देखने को मिला.

During lockdown RSS volunteers helping traffic police in Keshavpur mandi
ट्रैफिक पुलिस की मदद कर रहे स्वयंसेवक

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित केशवपुर मंडी में जहां एक तरफ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से तैनात है. वहीं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आरएसएस के स्वयंसेवक भी उनका सहयोग कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस की मदद कर रहे स्वयंसेवक

आरएसएस के स्वयंसेवक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह सभी लोग लॉकडाउन के पहले चरण से ही पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर उनका सहयोग कर रहे हैं. राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरएसएस की दृष्टि से तिलक जिले के अंतर्गत 6 नगर आते हैं.

जहां प्रत्येक नगर से लगभग 30 से 40 लोग प्रत्येक दिन अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. यह सभी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित करने व मंडी में आने वाले लोगों के पास को चेक करते हैं.

राजेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक पिछले दिनों आजादपुर मंडी में भी आरएसएस के लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी. जहां ड्यूटी के दौरान कुछ आरएसएस के लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. ऐसे में अपनी जान को जोखिम में डालकर आरएसएस पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित केशवपुर मंडी में जहां एक तरफ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से तैनात है. वहीं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आरएसएस के स्वयंसेवक भी उनका सहयोग कर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस की मदद कर रहे स्वयंसेवक

आरएसएस के स्वयंसेवक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह सभी लोग लॉकडाउन के पहले चरण से ही पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर उनका सहयोग कर रहे हैं. राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरएसएस की दृष्टि से तिलक जिले के अंतर्गत 6 नगर आते हैं.

जहां प्रत्येक नगर से लगभग 30 से 40 लोग प्रत्येक दिन अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. यह सभी ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित करने व मंडी में आने वाले लोगों के पास को चेक करते हैं.

राजेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक पिछले दिनों आजादपुर मंडी में भी आरएसएस के लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी. जहां ड्यूटी के दौरान कुछ आरएसएस के लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. ऐसे में अपनी जान को जोखिम में डालकर आरएसएस पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ निशुल्क अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.