ETV Bharat / city

CGHS डिस्पेंसरी का डॉ हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन, कहा- मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 4:47 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 7:50 AM IST

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने CGHS डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि CGHS के लाभार्थिर्यों को उनके घर के पास सारी सुविधाएं मिला करेगी.

CGHS Dispensary in vikashpuri delhi
CGHS डिस्पेंसरी का डॉ हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में CGHS डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शिरकत की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के 2014 से अब तक के किए कार्यों का बखान किया. साथ ही CGHS डिस्पेंसरी के माध्यम से इलाके में रहने वाले केंद्र सरकार की सेवाओं से रिटायर बुजुर्गों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने के विषय में भी बताया.

डिस्पेंसरी का डॉ हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

एक CGHS डिस्पेंसरी से हुई थी शुरुआत
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि विकासपुरी के CGHS की नई डिस्पेंसरी की नई बिल्डिंग शुभारंभ डॉक्टर के साथ हुआ है. इससे CGHS के लाभार्थिर्यों को उनके घर के पास सारी सुविधाएं मिला करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से स्वास्थ्य क्षेत्र में पीएम मोदी की नेतृत्व में काफी विकास हुआ है.

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि CGHS की सुविधा 1954 में महज एक डिस्पेंसरी से शुरू हुई थी. वह 2014 तक देश के 30 शहर में ही पहुंची थी और अब 2019 में वह 72 शहरों के अंदर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय के अंदर यह 100 शहरों तक पहुंचने वाली है. इसमें लगातार बहुत सारे सुधार भी किये जा रहे हैं.

Dr. Harshvardhan inaugurated CGHS Dispensary in vikashpuri delhi
डिस्पेंसरी का डॉ हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन


डिस्पेंसरी से नई टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया
डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक ऑनलाइन, कंप्यूटराइज, ट्रांसपरेंसी और इसके साथ-साथ और बेहतर करने के लिए नए सुझाव लेने की प्रक्रिया भी चलाई गई है. जो बुजुर्ग CGHS के मरीज हैं और 75 से 80 साल से ज्यादा के हैं. उनसे डिस्पेंसरी के डॉक्टर लगातार फोन पर बात करते रहेंगे और 80 साल के ऊपर के बुजुर्गों से घर जाकर भी मिलते रहेंगे. बताया गया कि CGHS के बुजुर्गों के लिए ऐसे बहुत से बेहतर नियम बनाये गए हैं.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में CGHS डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शिरकत की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के 2014 से अब तक के किए कार्यों का बखान किया. साथ ही CGHS डिस्पेंसरी के माध्यम से इलाके में रहने वाले केंद्र सरकार की सेवाओं से रिटायर बुजुर्गों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने के विषय में भी बताया.

डिस्पेंसरी का डॉ हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

एक CGHS डिस्पेंसरी से हुई थी शुरुआत
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि विकासपुरी के CGHS की नई डिस्पेंसरी की नई बिल्डिंग शुभारंभ डॉक्टर के साथ हुआ है. इससे CGHS के लाभार्थिर्यों को उनके घर के पास सारी सुविधाएं मिला करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से स्वास्थ्य क्षेत्र में पीएम मोदी की नेतृत्व में काफी विकास हुआ है.

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि CGHS की सुविधा 1954 में महज एक डिस्पेंसरी से शुरू हुई थी. वह 2014 तक देश के 30 शहर में ही पहुंची थी और अब 2019 में वह 72 शहरों के अंदर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय के अंदर यह 100 शहरों तक पहुंचने वाली है. इसमें लगातार बहुत सारे सुधार भी किये जा रहे हैं.

Dr. Harshvardhan inaugurated CGHS Dispensary in vikashpuri delhi
डिस्पेंसरी का डॉ हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन


डिस्पेंसरी से नई टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया
डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक ऑनलाइन, कंप्यूटराइज, ट्रांसपरेंसी और इसके साथ-साथ और बेहतर करने के लिए नए सुझाव लेने की प्रक्रिया भी चलाई गई है. जो बुजुर्ग CGHS के मरीज हैं और 75 से 80 साल से ज्यादा के हैं. उनसे डिस्पेंसरी के डॉक्टर लगातार फोन पर बात करते रहेंगे और 80 साल के ऊपर के बुजुर्गों से घर जाकर भी मिलते रहेंगे. बताया गया कि CGHS के बुजुर्गों के लिए ऐसे बहुत से बेहतर नियम बनाये गए हैं.

Intro:पश्चिमी दिल्ली:-पश्चिमी दिल्ली के विकास पूरी इलाके में CGHS डिस्पेंसरी के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्र मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शिरकत की, जहा इस अवसर पर केंद्र मंत्री ने देश के प्रधानमंत्री के 2014 से अब तक के कार्यकालो का बखान किया । वही CGHS डिस्पेंसरी के माध्यम से इलाके में रहने वाले केंद्र सरकार की सेवाओं से रिटायर बुजुर्गों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने के विषय में भी बताया।


Body:केंद्र मंत्री ने की उद्घाटन

केंद्र मंत्री डॉ संसोधन ने कहा कि विकासपुरी के CGHS की नई डिस्पेंसरी की नई बिल्डिंग जिसका डॉक्टर के साथ शुभारंभ हुआ है । इससे CGHS के बेनेफिशरी को उनके घर के पास सारी सुविधाएं मिला करेगी । पिछले 5 सालों से स्वस्थ क्षेत्र में नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में जिस प्रकार से विकास हुआ है । वह विकास CGHS के क्षेत्र में भी हुआ है।

1954 में महज एक CGHS डिस्पेंसरी से हुई थी शुरुआत

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि CGHS की सुविधा 1954 में महज एक डिस्पेंसरी से शुरू हुई थी । वह 2014 तक देश के 30 शहर में ही पहुंची थी। और अब 2019 में वह 72 शहरों के अंदर पहुंच चुकी है। और आने वाले समय के अंदर यह 100 शहरों तक पहुंचने वाली है। इसमें लगातार बहुत सारे सुधार भी किये जा रहे है । जो दवाई , इलाज , स्पेशलिस्ट ट्रीटमेंट , प्राइवेट पेनल्ड, अस्पतालो के अंदर ट्रीटमेंट आदि सभी प्रकार से CGHS के एंप्लॉयज को सुविधाएं दी जा रही है


Conclusion:नई टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया है डिस्पेंसरी से

डॉ हर्ष वर्धन के मुताबिक ऑनलाइन, कंप्यूटराइज, ट्रांसपेरेंसी और इसके साथ-साथ और बेहतर करने के लिए नए सुझाव लेने की प्रक्रिया भी चलाई गई है। यह सब CGHS में प्रारंभ किया है। जो बुजुर्ग CGHS के एंप्लॉयी है । और 75 से 80 साल से ज्यादा के हैं। उनसे डिस्पेंसरी के डॉक्टर लगातार फोन पर बात करते रहेंगे । और 80 साल के ऊपर के बुजुर्गो को घर जाकर भी मिलते रहेंगे। CGHS के बुजुर्गों के लिए ऐसी बहुत से बेहतर नियम बनाये गए है इसका लाभ विकासपुरी और आसपास के सैकड़ो CGHS के बुजुर्ग ले सकेंगे।
Last Updated : Dec 20, 2019, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.