नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अध्यक्ष और आवास और शहरी मामलों के सचिव मनोज जोशी ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो के कॉर्पोरेट कार्यालय का दौरा किया. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह के साथ दिल्ली मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की और चौथे चरण के तीन प्राथमिक कॉरिडोर पर चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.
DMRC 65.1 किलो मीटर के फेज-4 वाले कॉरिडोर पर निर्माण कार्य कर रहा है. जिसमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग (28.92 किलो मीटर), मजलिस पार्क से मौजपुर (12.55 किलो मीटर) शामिल हैं.
![DMRC chairman reviews progress of construction works on fourth phase corridor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-pic-vis-7210792_12032022213117_1203f_1647100877_98.jpg)
जो पहले से ही चालू मैजेंटा और पिंक लाइन्स के विस्तार रूप हैं. इसी क्रम में तुगलकाबाद से एरोसिटी (23.62 किमी) जो सिल्वर लाइन के रूप में बनाई जा रही है, जो कि वायलेट और एयरपोर्ट लाइनों को जोड़ती है.
![DMRC chairman reviews progress of construction works on fourth phase corridor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-pic-vis-7210792_12032022213117_1203f_1647100877_339.jpeg)
इसे भी पढ़ें : शारजाह से तस्करी कर चेन्नई लाया गया 1 करोड़ 18 लाख का गोल्ड बरामद
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अध्यक्ष और सचिव मनोज जोशी ने मेट्रो संचालन और रख-रखाव गतिविधियों की भी समीक्षा की. फिलहाल डीएमआरसी 390 किलो मीटर से अधिक लंबे नेटवर्क के संचालन और रख-रखाव को सफलतापूर्वक संभाल रहा है. जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन सहित 286 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में से एक है.