नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में अभी के समय में औसतन 9 से 10 लाख यात्राएं रोजाना हो रही हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश यात्राएं सुबह एवं शाम के समय हो रही है. इसके कारण डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह नॉन पीक आवर के दौरान सफर करेंगे तो, उन्हें ज्यादा सुविधा होगी. पीक ऑवर के दौरान सफर करने वालों को समस्या होगी.
डीएमआरसी के अनुसार पिछले दिनों कुछ मेट्रो सेक्शन पर ऐसा देखा गया है कि सुबह और शाम के समय पीक ऑवर्स में 100 फ़ीसदी से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं. वहीं ऑफ पीक आवर्स में 30 से 50 फ़ीसदी लोग ही सफर कर रहे हैं. यह सेक्शन है दिलशाद गार्डन से शास्त्री पार्क, मुंडका से कीर्ति नगर, कीर्ति नगर से मंडी हाउस, न्यू बस अड्डा से दिलशाद गार्डन और एस्कॉर्ट मुजेसर से बदरपुर. यह देखा जा रहा है कि अगर इसी तरीके से मेट्रो में पीक ऑवर्स के दौरान यात्री सफर करते रहे तो आने वाले समय में मेट्रो स्टेशनों के बाहर लोगों की लंबी कतार लगने लगेगी.
DMRC की अपील, नॉन पीक आवर को चुने यात्री
डीएमआरसी की तरफ से यात्रियों से अपील की गई है कि वह आवश्यकता ना होने पर मेट्रो में सफर ना करें. उनसे यह भी कहा गया है कि वह पीक आवर को छोड़कर बाकी समय मेट्रो में सफर करें. यहां तक कि उन्होंने कंपनियों से भी अपील की थी कि वह अपने दफ्तर के समय में बदलाव करें, ताकि उनके कर्मचारी नॉन पीक ऑवर में सफर कर सकें. डीएमआरसी ने लोगों से अपील की है कि वह सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच मेट्रो में ज्यादा सफर करें. इससे न केवल उन्हें सुविधा मिलेगी, बल्कि पीक ऑवर के दौरान सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी भी कम होगी. पीक ऑवर्स के दौरान स्टेशन के बाहर लगने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह अपील की गई है.