नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में जगह-जगह गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. यहां के ब्लॉक-K में स्कूल के साथ दीवार से सटे सड़क पर गंदगी का अंबार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा है. सड़क के एक तरफ एमसीडी का स्कूल है तो दूसरी तरफ मंदिर है. उसके नजदीक में ही गुरुद्वारा है.
छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि सड़क पर कूड़े का ढेर से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती है. अभिभावकों का यह भी कहना है कि इस ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है. यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन की तरफ इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने मांग की है कि यहां की साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त की जाए, ताकि उनके बच्चे बीमारी से बच सके. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन ऐसे मुद्दों पर क्या कार्रवाई करती है. ताकि स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.