ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का आदेश, भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बढ़ाएं सुरक्षा

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सुनसान जगहों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में सुरक्षा का भाव होना चाहिए.

Order of Delhi Police Commissioner
दिल्ली पुलिस कमिश्नर का नया आदेश
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 3:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में न केवल सुनसान जगहों पर बल्कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस बाबत पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने इस काम के लिए लोकल पुलिस को पीसीआर के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं. उनका मानना है कि भीड़ वाली जगह पर पुलिस की मौजूदगी से लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का नया आदेश


जानकारी के अनुसार आमतौर पर पुलिस ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर ज्यादा ध्यान रखती है जो जगह सुनसान हो. ऐसी जगहों पर लूटपाट, झपटमारी, हत्या और दुष्कर्म जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिए जाने का खतरा रहता है. इसलिए समय-समय पर ऐसी सुनसान जगहों को न केवल पुलिस अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जाता है बल्कि वहां पर सुबह-शाम पुलिस गश्त भी करती है. ऐसा करने से उस जगह पर वारदात होने की आशंका कम हो जाती है.



लोगों में होना चाहिए सुरक्षा का भाव
लेकिन हाल ही में पुलिस कमिश्नर द्वारा ली गई बैठक में उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया जाए. ऐसी जगहों पर भले ही वारदात का खतरा कम रहता है लेकिन लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए वहां पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए. ऐसी जगहों पर जब सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी तो लोग अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. इसके साथ ही अपराधी भी उस जगह पर जाने से बचेंगे. जिला डीसीपी इस काम के लिए लोकल पुलिस के साथ ही पीसीआर की भी मदद ले सकते हैं.



पीसीआर के साथ तालमेल बढ़ाएगी सुरक्षा
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का मानना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोकल पुलिस के साथ पीसीआर का तालमेल होना आवश्यक है. लोकल पुलिस को अपने क्षेत्र में मौजूद पीसीआर की जानकारी होनी चाहिए. उनके साथ मिलकर क्षेत्र में गश्त को बांटा जाए तो इसका असर ज्यादा होगा. इसके अलावा थाने की बाइक पेट्रोलिंग को भी सुबह-शाम इस्तेमाल करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर की तरफ से दिए गए हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में न केवल सुनसान जगहों पर बल्कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इस बाबत पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने इस काम के लिए लोकल पुलिस को पीसीआर के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं. उनका मानना है कि भीड़ वाली जगह पर पुलिस की मौजूदगी से लोग खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का नया आदेश


जानकारी के अनुसार आमतौर पर पुलिस ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर ज्यादा ध्यान रखती है जो जगह सुनसान हो. ऐसी जगहों पर लूटपाट, झपटमारी, हत्या और दुष्कर्म जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिए जाने का खतरा रहता है. इसलिए समय-समय पर ऐसी सुनसान जगहों को न केवल पुलिस अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया जाता है बल्कि वहां पर सुबह-शाम पुलिस गश्त भी करती है. ऐसा करने से उस जगह पर वारदात होने की आशंका कम हो जाती है.



लोगों में होना चाहिए सुरक्षा का भाव
लेकिन हाल ही में पुलिस कमिश्नर द्वारा ली गई बैठक में उन्होंने सभी जिला डीसीपी को निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाया जाए. ऐसी जगहों पर भले ही वारदात का खतरा कम रहता है लेकिन लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए वहां पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए. ऐसी जगहों पर जब सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात रहेगी तो लोग अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे. इसके साथ ही अपराधी भी उस जगह पर जाने से बचेंगे. जिला डीसीपी इस काम के लिए लोकल पुलिस के साथ ही पीसीआर की भी मदद ले सकते हैं.



पीसीआर के साथ तालमेल बढ़ाएगी सुरक्षा
पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव का मानना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोकल पुलिस के साथ पीसीआर का तालमेल होना आवश्यक है. लोकल पुलिस को अपने क्षेत्र में मौजूद पीसीआर की जानकारी होनी चाहिए. उनके साथ मिलकर क्षेत्र में गश्त को बांटा जाए तो इसका असर ज्यादा होगा. इसके अलावा थाने की बाइक पेट्रोलिंग को भी सुबह-शाम इस्तेमाल करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर की तरफ से दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.