नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आ रहा है. दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में प्रशासन ने कई लोगों के चालान काटे जो कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बढाएंगे अस्पतालों में बेडों की संख्या: केजरीवाल
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थान पर स्मोकिंग करने समेत अन्य दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर 2000 के चालान का प्रावधान किया गया है. ऐसे में जगह-जगह मुस्तैद जवान नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालन कर रहे हैं.