ETV Bharat / city

वर्क फ्रॉम होम जॉब के फर्जी गैंग का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल

दिल्ली पुलिस (delhi police) ने वर्क फ्रॉम होम जॉब के फर्जी गैंग (Fake gang of work from home jobs) का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोगों को वर्क फ्रॉम होम जॉब की बात कह कर उन्हें वैसे टास्क देते थे, जिसे तय समय में पूरा करना असंभव था. फिर उनसे कोर्ट में घसीटे जाने की धमकी देकर पेनाल्टी के रूप में मोटी रकम ऐंठते थे.

fake gang of work from home job
वर्क फ्रॉम होम जॉब के फर्जी गैंग
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के IFSO यूनिट ने फर्जी वर्क फ्रॉम होम जॉब के गैंग (Fake gang of work from home job) का खुलासा करते हुए गैंग की महिला सदस्य सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, मोहित सिंह, तरुण कुमार के रूप में हुई है. ये सभी मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले हैं, जबकि महिला टेलीकॉलर मायापुरी की रहने वाली है. उसके पास से ठगी में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन, एकाउन्ट पास बुक बरामद किया गया है.

डीसीपी IFSO स्पेशल सेल के अनुसार, पुलिस को कुछ जॉब साइट (jobs sites) के बारे में शिकायत मिली थी, जो लोगों को वर्क फ्रॉम होम जॉब की बात कह कर उन्हें वैसे टास्क देते थे, जिसे तय समय में पूरा करना असंभव था. उसे करने वाले के फेल होने पर कोर्ट में घसीटे जाने की धमकी दे कर पेनाल्टी के रूप में मोटी रकम ऐंठते थे. शिकायत के आधार एसीपी रमन लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर सज्जन सिंह, हंसराज स्वामी, एसआई विक्रांत सिंह, धर्मेंद्र कुंअर, एएसआई वेदपाल, कॉन्स्टेबल गौरव कुंअर, महेंद्र बैरवा और प्रमोद की टीम को मामले की जांच में लगाया गया.

यह भी पढे़ं: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जिस्म फरोशी में ढकेल रही थी मृतका, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

जांच के दौरान, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) पर सर्च के दौरान टीम को ऑल ओवर इंडिया से ऐसे 60 शिकायतों के दर्ज होने का पता चला. पुलिस टीम ने टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से चार आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : थाने के इंस्पेक्टरों में हुआ काम का बंटवारा, जानिए क्या होगी जिम्मेदारी

पूछताछ में पता चला कि वर्क फ्रॉम होम (work from home jobs in delhi) की तलाश कर रहे लोगों के रिज्यूम को कलेक्ट कर उन्हें कॉल कर जॉब का झांसा देते थे. इसके लिए उन्होंने महिला टेलीकॉलर को रखा, जो उन्हें कॉल कर जॉब का लुभावना ऑफर देती थी, जो लोग जॉब करने के लिए हामी भरते थे, उनसे पेनल्टी कॉज से जुड़े लीगल एग्रीमेंट पर साइन करवाया जाता था. जॉब टास्क के दौरान उन्हें असंभव टास्क तय समय में पूरा करने के लिए दिया जाता था. जिसके बाद फेल होने पर उनसे कोर्ट केस की धमकी देते हुए पेनल्टी के रूप में मोटी रकम की ठगी की जाती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के IFSO यूनिट ने फर्जी वर्क फ्रॉम होम जॉब के गैंग (Fake gang of work from home job) का खुलासा करते हुए गैंग की महिला सदस्य सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, मोहित सिंह, तरुण कुमार के रूप में हुई है. ये सभी मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले हैं, जबकि महिला टेलीकॉलर मायापुरी की रहने वाली है. उसके पास से ठगी में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन, एकाउन्ट पास बुक बरामद किया गया है.

डीसीपी IFSO स्पेशल सेल के अनुसार, पुलिस को कुछ जॉब साइट (jobs sites) के बारे में शिकायत मिली थी, जो लोगों को वर्क फ्रॉम होम जॉब की बात कह कर उन्हें वैसे टास्क देते थे, जिसे तय समय में पूरा करना असंभव था. उसे करने वाले के फेल होने पर कोर्ट में घसीटे जाने की धमकी दे कर पेनाल्टी के रूप में मोटी रकम ऐंठते थे. शिकायत के आधार एसीपी रमन लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर सज्जन सिंह, हंसराज स्वामी, एसआई विक्रांत सिंह, धर्मेंद्र कुंअर, एएसआई वेदपाल, कॉन्स्टेबल गौरव कुंअर, महेंद्र बैरवा और प्रमोद की टीम को मामले की जांच में लगाया गया.

यह भी पढे़ं: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जिस्म फरोशी में ढकेल रही थी मृतका, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

जांच के दौरान, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) पर सर्च के दौरान टीम को ऑल ओवर इंडिया से ऐसे 60 शिकायतों के दर्ज होने का पता चला. पुलिस टीम ने टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से चार आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : थाने के इंस्पेक्टरों में हुआ काम का बंटवारा, जानिए क्या होगी जिम्मेदारी

पूछताछ में पता चला कि वर्क फ्रॉम होम (work from home jobs in delhi) की तलाश कर रहे लोगों के रिज्यूम को कलेक्ट कर उन्हें कॉल कर जॉब का झांसा देते थे. इसके लिए उन्होंने महिला टेलीकॉलर को रखा, जो उन्हें कॉल कर जॉब का लुभावना ऑफर देती थी, जो लोग जॉब करने के लिए हामी भरते थे, उनसे पेनल्टी कॉज से जुड़े लीगल एग्रीमेंट पर साइन करवाया जाता था. जॉब टास्क के दौरान उन्हें असंभव टास्क तय समय में पूरा करने के लिए दिया जाता था. जिसके बाद फेल होने पर उनसे कोर्ट केस की धमकी देते हुए पेनल्टी के रूप में मोटी रकम की ठगी की जाती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.