ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने चोरी, स्नेचिंग व मोबाइल लूटने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों से चोरी, स्नैचिंग और लूटा हुआ मोबाइल खरीद कर उसे साइबर क्रिमिनल्स (cyber criminals) को बेचने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामलें में अब तक तीन लोगों का गिरफ्तार किया है.

दिल्ली में साइबर अपराध
दिल्ली में साइबर अपराध
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने दिल्ली एनसीआर के बदमाशों से चोरी, स्नैचिंग और लूटा हुआ मोबाइल खरीद कर उसे साइबर क्रिमिनल्स (Delhi cyber criminal) को बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से 115 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दक्षिण पूर्वी दिल्ली के राजकुमार, संदीप और जैकी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही मोबाइल चोरी, स्नेचिंग और लूट की रोकथाम के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी की नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. एक महीने की जांच के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीनों आरोपी संदीप, राजकुमार और जैकी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली में अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, 280 किलो पटाखे भी बरामद

तीनो आरोपियों ने खुलासा किया कि दिल्ली एनसीआर से वे चोरी, स्नैचिंग और लूटे हुए मोबाइल को 3 हजार से 8 हजार में खरीद कर मेवात में 10 से 15 हजार में कालू और विशाल नाम के शख्स को बेच दिया करते थे. इन सभी मोबाइल का इस्तेमाल मेवात से हो रहे साइबर आपराधिक गतिविधीयों के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 115 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी से 53 मामलो का खुलासा होने का दवा किया है. वही पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने अभी तक 2000 से ज्यादा मोबाइल को बेच चुके है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने दिल्ली एनसीआर के बदमाशों से चोरी, स्नैचिंग और लूटा हुआ मोबाइल खरीद कर उसे साइबर क्रिमिनल्स (Delhi cyber criminal) को बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से 115 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दक्षिण पूर्वी दिल्ली के राजकुमार, संदीप और जैकी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही मोबाइल चोरी, स्नेचिंग और लूट की रोकथाम के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी की नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. एक महीने की जांच के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीनों आरोपी संदीप, राजकुमार और जैकी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली में अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, 280 किलो पटाखे भी बरामद

तीनो आरोपियों ने खुलासा किया कि दिल्ली एनसीआर से वे चोरी, स्नैचिंग और लूटे हुए मोबाइल को 3 हजार से 8 हजार में खरीद कर मेवात में 10 से 15 हजार में कालू और विशाल नाम के शख्स को बेच दिया करते थे. इन सभी मोबाइल का इस्तेमाल मेवात से हो रहे साइबर आपराधिक गतिविधीयों के लिए इस्तेमाल किया जाता था.

पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर 115 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी से 53 मामलो का खुलासा होने का दवा किया है. वही पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने अभी तक 2000 से ज्यादा मोबाइल को बेच चुके है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.