नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने जाली करेंसी के एक बड़े मामले में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ में पता चला कि इस खेल का मास्टरमाइंड शारिक उर्फ साटा के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. वह दुबई में बैठकर जाली करेंसी का भी खेल दिल्ली एनसीआर में चला रहा है.
रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद जाकिर और कमरे आलम के रूप में हुई है. इनके पास से 4 लाख के जाली करेंसी भी बरामद की हैं, जो 200 और 100 के हैं.
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार जाली करेंसी का मास्टरमाइंड शाकिर, दुबई में शिफ्ट हो चुका है. उसके पाकिस्तान से लिंक होने की भी पुख्ता सबूत सेल को मिला है. जिसकी छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दिल्ली के कर्दमपुरी और उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं. इनके बारे में सेल को सूचना मिली थी और उसी सूचना पर इन दोनों को ट्रैप लगाकर साउथ दिल्ली के सराय काले खां इलाके में पकड़ा.
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश-बंगाल-बिहार-दिल्ली-यूपी तक फैला था हबीबुर्रहमान का नेटवर्क, गिरफ्तार
पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंड दिल्ली और एनसीआर में लग्जरी कारों की भी चोरियां करवाता है. डकैती, लूट, गुंडा एक्ट और एनएसए के साथ-साथ चोरी के लगभग 50 मामलों में शामिल है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-द्वारका: 4 लाख के जाली नोटों के साथ आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश से भारत में जाली नोटों की तस्करी, स्पेशल सेल ने आरोपी को किया गिरफ्तार