नई दिल्ली: द्वारका के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने न्यू ईयर के लिए लाई गई अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
'कॉन्स्टेबल को मिली थी सूचना'
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि कॉन्स्टेबल आशीष को सूचना मिली थी कि टोयोटा गाड़ी में शराब से भरी पेटियां नजफगढ़ की तरफ से आने वाली है. जिसके बाद एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ मोहन गार्डन बलजीत सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र, कांस्टेबल संदीप, सुशील, अश्विनी और आशीष की टीम ने ककरोला गंदा नाला पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की और फिर देर रात 2 बजे ये गाड़ी पकड़ में आई.
60 कार्टून अवैध शराब जब्त
ड्राइवर ने बैरिकेड पर गाड़ी स्लो कर फिर नजदीक आते ही स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की. हालांकि पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने उसे पीछा करके दबोच लिया. उसकी गाड़ी से 60 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. ड्राइवर की पहचान नजफगढ़ के खैरा गांव के रहने वाले राजेश के रूप में की गई. पूछताछ में पता चला कि वो बहादुरगढ़ से डायरेक्शन मिलने के बाद शराब की खेप पहुंचाता था.