- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वास्थ्य संबंधित वेबिनार का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आयोजित होने वाले बजट-उपरान्त वेबिनार का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस वेबिनार में तीन सत्र रखे गए हैं. इनमें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, ई संजीवनी और टेलीमेंटल स्वास्थ्य कार्यक्रम शामिल हैं.
- यूक्रेन में फंसे लोगों को अपने खर्च पर भारत लाएगी सरकार
यूक्रेन (Russia Ukraine Crisis) में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार ने बड़ी राहत की खबर दी है. सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की व्यवस्था करेगी.
- यूक्रेन के मसले पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग होगी
आज यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग होगी. इसमें आगे की कदमों पर विचार किया जाएगा.
- राहुल गांधी गुजरात दौरे के पहले दिन द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे
राहुल गांधी गुजरात दौरे के पहले दिन द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे. वे यहां दर्शन करने के बाद गुजरात का दौरा करेंगे.
- दिल्ली-NCR में आज दिन भर होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली. तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. देर रात तक बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होती रही. मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. रविवार से मौसम साफ होने की संभावना है.
- परिवर्तित मार्ग पर चलेगी लालकुआं हावड़ा ट्रेन
रेलवे प्रबंधन ने पूर्व रेलवे के निचितपुर-तेतुलमारी खंड में नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक लिया है. इसके कारण लालकुआं चलने वाली लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस (12354) अपने निर्धारित मार्ग गोमो-निचितपुर-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो-चन्द्रपुरा जंक्शन-कटरासगढ़-धनबाद के रास्ते चलाई जाएगी.
- भारत-श्रीलंका दूसरा टी 20
आज भारत और श्रीलंका के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दूसरा टी-20 मुकाबला होगा. टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका की टीम से भिड़ेगी. लखनऊ में खेला गया पहला मैच भारत जीत चुका है.
- हरिद्वार में तीरंदाजी चैंपियनशिप
उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन की ओर से हरिद्वार में दो दिवसीय तीरंदाजी चैंपियनशिप शुरू हो रही है. 27 फरवरी को फाइनल होगा. इसके लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन एंट्री दी गई है.
- विजया एकादशी व्रत आज
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आज सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर विजया एकादशी तिथि लग रही है, जिसका समापन 27 फरवरी को सुबह 08 बजकर 12 मिनट पर हो रहा है. मान्यता है कि विजया एकादशी व्रत करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और श्रीहरि विष्णु की कृपा से मृत्यु उपरान्त मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.