- PM मोदी अहमदाबाद दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अहमदाबाद में होंगे. वो यहां दो दिन तक चलने वाले सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.
- सऊदी अरब दौरे पर एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 12 सितंबर तक सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे. विदेश मंत्री बनने के बाद ये उनकी पहली सऊदी अरब यात्रा होगी. वो द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा के लिए वहां रहेंगे.
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा
आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान में मातेश्वरी तनोटराय माता के दर्शन और अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे है.
- कांग्रेस का गुजरात बंद
गुजरात कांग्रेस ने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक सांकेतिक ‘बंद’ (Congress Gujarat Bandh) का आह्वान किया है.
- संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक
संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज रायपुर में होगी. सरसंघचालक मोहन भागवत और भाजपा राष्ट्राध्यक्ष जेपी नड्डा इसमें भाग लेंगे.
- कानपुर में आज से भिड़ेंगे क्रिकेट लीजेंड्स
जनपद में करीब आठ माह बाद आज से ग्रीनपार्क स्टेडियम (green Park Stadium) में एक बार फिर से चौके और छक्कों की बारिश होगी. जी हां, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर वर्षों बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Cricketer Sachin Tendulkar) और वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज ब्रायन लारा (West Indies batsman Brian Lara) आमने-सामने होंगे. रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज (Road Safety T20 World Series) के तहत 10 से 15 सितंबर तक आठ देशों के नामचीन खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों को रोमांचित करेंगे.
- पितृपक्ष 2022: आज से पिंडदान शुरू
जिन लोगों की मृत्यु पूर्णिमा तिथि (Pitru Paksha Date 2022) पर हुई हो, उनका श्राद्ध पहले दिन (Importance Of First Day Pitru Paksh) करना चाहिए. आज 10 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है. पितृ पक्ष का समापन 25 सितंबर को होगा. इन 17 दिनों तक पिंडदानी अपने पितरों (पूर्वजों) को तर्पण कर सकते हैं. पितरों की पूजा की विधि की प्रक्रिया भी बहुत अलग होती है. पिंडदान करने के दौरान कई चीजों का खास ख्याल रखना होता है. पिंडदानी को खासकर काफी नियमों का पालन करना होता है.
- महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि
20 सितंबर को ब्रह्मलीन हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि को आज प्रयागराज स्थित मठ बाघम्बरी गद्दी में मनाया जाएगा. सुबह से ही समाधि स्थल पर पूजा पाठ होगा. इसमें हजारों की संख्या में विशिष्टजन, साधु-संतों के साथ लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे.
- गोविंद बल्लभ पंत जयंती
भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत जयंती आज मनाई जा रही है. हल्द्वानी के पंत पार्क में आयोजित होगा समारोह. विधायक और हल्द्वानी मेयर समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.