नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लेकर अभी तक ये कहा जा रहा था कि पार्टी में गुटबाजी अभी भी बनी हुई है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कांग्रेस पार्टी अब एकजुट होती दिख रही है.
पिछले दिनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की अभद्र टिप्पणी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में ये साफ दिखा कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी में भले ही अंदरूनी गुटबाजी हो, लेकिन जब बात विरोध की आई है तो सब एकजुट हो गए.
बदलाव का अंदेशा
दिल्ली कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस कमेटी में बड़ा बदलाव हो सकता है. हाल ही में शीला दीक्षित ने 280 ब्लॉक अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था. इसके लिए शीला दीक्षित ने पार्टी हाईकमान को कार्यकारिणी में बदलाव की भी सलाह दी है. शीला दीक्षित ने मौजूदा कार्यकर्ताओं से ये साफ कहा है कि वो होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटें और एकजुट होकर काम करें.