ETV Bharat / city

#JeeneDo: नांगल रेप-मर्डर के विरोध में जंतर-मंतर पर दिल्ली कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:48 PM IST

दिल्ली कैंट इलाके के ओल्ड नांगल गांव में नौ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार देर शाम जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके के ओल्ड नांगल गांव में नौ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार देर शाम जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ कैंडल मार्च में हिस्सा लिया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर, मासूम गुड़िया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.


दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर ट्वीटर हैंडल को नोटिस भेजा गया है. जबकि, इस पूरे मामले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, उनका यही गुनाह है.

जंतर मंतर पर कैंडल मार्च

दिल्ली पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार को कई घंटे तक थाने में बैठना पड़ा. जबकि, पुलिस शुरू में इसे करंट से हुई मौत का मामला बता रही थी, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद पुलिस ने बलात्कार और हत्या के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-हावी हुई सियासत, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पीड़िता की मां, मुझे बच्ची की बात कर लेने दो

गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और पुलिस की आलोचना कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल पहले दिन से ही पीड़ित परिवार के साथ मौजूद है. बुधवार शाम दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-#JeeneDo : नांगल रेप मर्डर केस, विपक्ष के तेवर देख बीजेपी को निर्भया केस की याद आई होगी

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट इलाके के ओल्ड नांगल गांव में नौ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के विरोध में दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार देर शाम जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ कैंडल मार्च में हिस्सा लिया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर, मासूम गुड़िया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.


दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर ट्वीटर हैंडल को नोटिस भेजा गया है. जबकि, इस पूरे मामले पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, उनका यही गुनाह है.

जंतर मंतर पर कैंडल मार्च

दिल्ली पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार को कई घंटे तक थाने में बैठना पड़ा. जबकि, पुलिस शुरू में इसे करंट से हुई मौत का मामला बता रही थी, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद पुलिस ने बलात्कार और हत्या के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-हावी हुई सियासत, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पीड़िता की मां, मुझे बच्ची की बात कर लेने दो

गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और पुलिस की आलोचना कर रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल पहले दिन से ही पीड़ित परिवार के साथ मौजूद है. बुधवार शाम दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें पांच लाख रुपये का चेक भी सौंपा.

ये भी पढ़ें-#JeeneDo : नांगल रेप मर्डर केस, विपक्ष के तेवर देख बीजेपी को निर्भया केस की याद आई होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.