नई दिल्ली: राजधानी के भलस्वा डंपिंग साइट का हिस्सा आज सुबह झुग्गीनुमा मकानों पर गिर गया है. इस डंपिंग साइट के पास कई झुग्गीनुमा घर बने हुए हैं, जिनमें लोग रहते हैं. अचानक मलबा गिरने से घरों के दरवाजे बंद हो गए. लोगों को सीढ़ियों द्वारा छतों के ऊपर से निकाला गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.
भलस्वा लैंडफिल साइट के पास श्रद्धानंद कॉलोनी की झुग्गियों की तरफ ये मलबा गिर पड़ा. इस बात की जानकारी इलाके में हुई तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हर कोई डरा हुआ था कि कहीं ऐसा ना हो कि कुछ और हिस्सा भी इस तरफ आ गिरे. आपको बता दें इस भलस्वा डंपिंग साइट पर कई बार इस तरह का हादसा हो चुका है.
पिछली बार जब यह भलस्वा लैंडफिल साइड गिरी थी तो इसमें तीन लोग दबे थे और कुछ पशुओं की मलबे में दबने से मौत हो गई थी और आज फिर हादसा हुआ. जिसमें कुछ लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कई मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा खड़े हुए थे. यह हादसा जिस वक्त हुआ उस वक्त ज्यादातर लोग यहां इस सड़क से पानी भरने के लिए जाया करते हैं.
अब लगातार बारिश के बाद ये डम्पिंग साइड भी चारों ओर से कमजोर हो चुकी है. जिसका नतीजा आज सुबह देखने को मिला. डंपिंग साइट का एक हिस्सा कमजोर होने के चलते अपनी जगह से खिसककर नीचे आ गिरा और काफी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.
फिलहाल प्रशासन द्वारा यहां मलबा हटाने का काम जारी है. बारिश के दौरान पूरी डंपिंग साइट दलदल हो गई है और भी ज्यादा इस डंपिंग साइट का हिस्सा गिरने का डर बना हुआ है.