नई दिल्ली: 70 विधानसभा सीटों के लिए राजधानी दिल्ली में वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम छह बजे तक 57.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. जिसमें आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनती दिखाई दे रही है. हालांकि AAP को सीटों का नुकसान हो सकता है.
टाइम्स नाऊ: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने के आसार हैं.
रिपब्लिक-जन की बात: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 48-61 और बीजेपी को 9-21 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 59-68 और बीजेपी को 2-11 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.
इंडिया टीवी: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 44 और बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा.
टीवी-9: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 54 सीटें और बीजेपी को 15 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.
न्यूज एक्स नेता: एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 53-57 सीटें और बीजेपी को 11-17 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.