ETV Bharat / city

खिचड़ीपुर नगर निगम स्कूल के सीवर में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप - मनोज त्यागी

खिचड़ीपुर नगर निगम स्कूल के सीवर में 21 साल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस पर निगम स्कूल परिसर में लाश मिलने की जानकारी पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता मनोज त्यागी घटना स्थल पर पहुंचे और स्कूल की सुरक्षा पर सवाल उठाया.

Dead body of youth found in Municipal Corporation School sewer at Khichadipur
सीवर में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: खिचड़ीपुर नगर निगम स्कूल के सीवर में 21 साल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. निगम स्कूल परिसर में लाश मिलने की जानकारी पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता मनोज त्यागी घटना स्थल पर पहुंचे और स्कूल की सुरक्षा पर सवाल उठाया.

सीवर में मिला युवक का शव

मामले की जांच करने की मांग

मनोज त्यागी ने कहा कि स्कूल के आसपास रह रहे लोगों ने स्कूल से बदबू आने की शिकायत की. इस पर पुलिस ने छानबीन की तो सीवर से 21 साल के युवक का लाश बरामद हुई. मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा शासित निगम में स्कूल की सुरक्षा का बुरा हाल है. स्कूल परिसर में शव मिलना स्कूल की सुरक्षा के दावे का पोल खोल रहा है. त्यागी ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

पुलिस के मुताबिक मिर्तक युवक की पहचान हो गई है. वह स्कूल के पास ही झुग्गी में रहता था. युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत ही वजह साफ हो पाएगी.

नई दिल्ली: खिचड़ीपुर नगर निगम स्कूल के सीवर में 21 साल के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. निगम स्कूल परिसर में लाश मिलने की जानकारी पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता मनोज त्यागी घटना स्थल पर पहुंचे और स्कूल की सुरक्षा पर सवाल उठाया.

सीवर में मिला युवक का शव

मामले की जांच करने की मांग

मनोज त्यागी ने कहा कि स्कूल के आसपास रह रहे लोगों ने स्कूल से बदबू आने की शिकायत की. इस पर पुलिस ने छानबीन की तो सीवर से 21 साल के युवक का लाश बरामद हुई. मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा शासित निगम में स्कूल की सुरक्षा का बुरा हाल है. स्कूल परिसर में शव मिलना स्कूल की सुरक्षा के दावे का पोल खोल रहा है. त्यागी ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

पुलिस के मुताबिक मिर्तक युवक की पहचान हो गई है. वह स्कूल के पास ही झुग्गी में रहता था. युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत ही वजह साफ हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.