ETV Bharat / city

DDA फ्लैट के लिए नहीं मिले खरीदार, अंतिम तारीख बढ़ाने पर विचार

दिल्ली विकास प्राधिकरण आवासीय फ्लैट योजना के आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा सकता है. अभी फ्लैट के आवेदन की आखिरी तारीख सात फरवरी है.

DDA
DDA
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 4:46 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा निकाली गई 18 हजार फ्लैट की आवासीय योजना को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इन फ्लैटों के लिए डेढ़ माह की अवधि में लगभग 11 हजार आवेदन ही आए हैं. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी है जिसमें केवल 3 दिन शेष रह गए हैं. इस वजह से डीडीए अब आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. डीडीए इसे एक माह तक के लिए बढ़ा सकता है.

जानकारी के अनुसार, डीडीए ने बीते 23 दिसंबर को 18 हजार फ्लैट की स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया था. यह फ्लैट रोहिणी, नरेला, जसोला, वसंत कुंज, द्वारका, रामगढ़, लोकनायक पुरम आदि जगहों पर बने हैं. इनमें जनता फ्लैट, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. इसमें आवेदन के लिए 6 सप्ताह का समय दिया गया था. यह समय अवधि 3 दिन बाद समाप्त होने जा रही है. लेकिन लोग इन फ्लैटों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अभी तक फ्लैट के लिए केवल 11 हजार आवेदन ही डीडीए के पास आये हैं. इसलिए डीडीए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. सूत्रों की मानें तो डीडीए ड्रा के लिए कम से कम 20 हजार आवेदन चाहता है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण का ऑफिस
दिल्ली विकास प्राधिकरण का ऑफिस
डीडीए सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से कई आवासीय योजनाओं में उनके द्वारा फ्लैट निकाले गए हैं. इन आवासीय योजनाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट वापस लौटा दिए थे. किसी को फ्लैट का साइज छोटा लगा तो किसी को उसकी कीमत ज्यादा. कई सफल आवेदक फ्लैट की कीमत नहीं चुका सके जिसकी वजह से उनके आवेदन कैंसिल हो गए थे. इस बार की आवासीय योजना में ऐसे ही 18 हजार फ्लैटों को डीडीए ने इस बार निकाला है. इस वजह से लोगों को यह फ्लैट इस बार भी नहीं भा रहे हैं. यही वजह है कि डेढ़ माह के दौरान केवल 11 हजार लोगों ने ही आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें- जानिए डीडीए कहां दे रहा सस्ते फ्लैट, यह है कीमत



डीडीए अधिकारियों के अनुसार इस बार निकाली गई स्पेशल हाउसिंग स्कीम पूरी तरीके से ऑनलाइन है. इसके लिए डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. योजना में फॉर्म भरने से लेकर पेमेंट करने तक का काम ऑनलाइन ही हो रहा है. केवल एक बार आवेदक को अपनी सेल डीड रजिस्टर्ड करवाने के लिए डीडीए के दफ्तर जाना होगा. वह लोग जिनका आवेदन सफल नहीं होगा उनकी राशि भी ऑनलाइन ही उनके बैंक खाते में लौटा दी जाएगी. डीडीए का मानना है कि इससे एक तरफ जहां आवेदकों को सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर भी लगाम लगेगी.


एचआईजी फ्लैट

जगहसंख्याकीमत
जसोला182 197 से 214 लाख
वसंत कुंज 18144 से 167 लाख


एमआईजी फ्लैट

जगहसंख्या कीमत
द्वारका सेक्टर-19301 114 से 124 लाख
द्वारका सेक्टर- 16177 116 से 127 लाख
नरेला सेक्टर ए-1461 60 से 100 लाख



एलआईजी फ्लैट

जगहसंख्या कीमत
नरेला सेक्टर जी-7 6546 22.80 लाख
रोहिणी सेक्टर 34,35 200314 से 15 लाख
नरेला सेक्टर जी-8122318.10- 18.32 लाख
नरेला सेक्टर जी-2 51518.10- 18.32 लाख
रामगढ़219 15 से 17 लाख
लोकनायक पुरम 147 28 से 29 लाख


जनता फ्लैट

जगहसंख्या कीमत
नरेला ए5, ए6, बी4503311 से 12 लाख
नरेला पॉकेट-4 551 10 लाख
नरेला सेक्टर ए525 8 से 11 लाख

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा निकाली गई 18 हजार फ्लैट की आवासीय योजना को अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इन फ्लैटों के लिए डेढ़ माह की अवधि में लगभग 11 हजार आवेदन ही आए हैं. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी है जिसमें केवल 3 दिन शेष रह गए हैं. इस वजह से डीडीए अब आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. डीडीए इसे एक माह तक के लिए बढ़ा सकता है.

जानकारी के अनुसार, डीडीए ने बीते 23 दिसंबर को 18 हजार फ्लैट की स्पेशल हाउसिंग स्कीम को लॉन्च किया था. यह फ्लैट रोहिणी, नरेला, जसोला, वसंत कुंज, द्वारका, रामगढ़, लोकनायक पुरम आदि जगहों पर बने हैं. इनमें जनता फ्लैट, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. इसमें आवेदन के लिए 6 सप्ताह का समय दिया गया था. यह समय अवधि 3 दिन बाद समाप्त होने जा रही है. लेकिन लोग इन फ्लैटों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. अभी तक फ्लैट के लिए केवल 11 हजार आवेदन ही डीडीए के पास आये हैं. इसलिए डीडीए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. सूत्रों की मानें तो डीडीए ड्रा के लिए कम से कम 20 हजार आवेदन चाहता है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण का ऑफिस
दिल्ली विकास प्राधिकरण का ऑफिस
डीडीए सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद से कई आवासीय योजनाओं में उनके द्वारा फ्लैट निकाले गए हैं. इन आवासीय योजनाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट वापस लौटा दिए थे. किसी को फ्लैट का साइज छोटा लगा तो किसी को उसकी कीमत ज्यादा. कई सफल आवेदक फ्लैट की कीमत नहीं चुका सके जिसकी वजह से उनके आवेदन कैंसिल हो गए थे. इस बार की आवासीय योजना में ऐसे ही 18 हजार फ्लैटों को डीडीए ने इस बार निकाला है. इस वजह से लोगों को यह फ्लैट इस बार भी नहीं भा रहे हैं. यही वजह है कि डेढ़ माह के दौरान केवल 11 हजार लोगों ने ही आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें- जानिए डीडीए कहां दे रहा सस्ते फ्लैट, यह है कीमत



डीडीए अधिकारियों के अनुसार इस बार निकाली गई स्पेशल हाउसिंग स्कीम पूरी तरीके से ऑनलाइन है. इसके लिए डीडीए की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. योजना में फॉर्म भरने से लेकर पेमेंट करने तक का काम ऑनलाइन ही हो रहा है. केवल एक बार आवेदक को अपनी सेल डीड रजिस्टर्ड करवाने के लिए डीडीए के दफ्तर जाना होगा. वह लोग जिनका आवेदन सफल नहीं होगा उनकी राशि भी ऑनलाइन ही उनके बैंक खाते में लौटा दी जाएगी. डीडीए का मानना है कि इससे एक तरफ जहां आवेदकों को सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर भी लगाम लगेगी.


एचआईजी फ्लैट

जगहसंख्याकीमत
जसोला182 197 से 214 लाख
वसंत कुंज 18144 से 167 लाख


एमआईजी फ्लैट

जगहसंख्या कीमत
द्वारका सेक्टर-19301 114 से 124 लाख
द्वारका सेक्टर- 16177 116 से 127 लाख
नरेला सेक्टर ए-1461 60 से 100 लाख



एलआईजी फ्लैट

जगहसंख्या कीमत
नरेला सेक्टर जी-7 6546 22.80 लाख
रोहिणी सेक्टर 34,35 200314 से 15 लाख
नरेला सेक्टर जी-8122318.10- 18.32 लाख
नरेला सेक्टर जी-2 51518.10- 18.32 लाख
रामगढ़219 15 से 17 लाख
लोकनायक पुरम 147 28 से 29 लाख


जनता फ्लैट

जगहसंख्या कीमत
नरेला ए5, ए6, बी4503311 से 12 लाख
नरेला पॉकेट-4 551 10 लाख
नरेला सेक्टर ए525 8 से 11 लाख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.