नई दिल्ली : पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की कोशिश मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली महिला आयोग लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है और पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए काम कर रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग ने तीस हजारी कोर्ट से पीड़ितों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया है.
दिल्ली महिला आयोग ने बताया है कि बच्ची का इलाज एम्स अस्पताल में जारी है. बच्ची जिंदगी की जंग लड़ रही है. कल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अस्पताल पहुंच कर बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की है.
दस लाख रुपये मुआवजे में देगी केजरीवाल सरकार
इसके साथ ही दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का भी ऐलान किया गया है. इसके बाद आज तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली महिला आयोग के वकील ने पैरवी करते हुए बच्चे को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया है.