ETV Bharat / city

CUET UG 2022 का रिजल्ट घोषित, 20 हजार छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल - एनटीए ने ट्वीट कर दी जानकारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) CUET UG 2022 का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इसकी सूचना एजेंसी ने ट्वीट कर दी है. परिणाम में करीब 20,000 उम्मीदवारों ने 30 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए है.

CUET UG 2022 Result
सीयूईटी रिजल्ट 2022
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: आखिरकार शुक्रवार तड़के CUET UG 2022 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जारी कर दिए. परीक्षा के परिणाम के संबंध में एजेंसी ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना परिणाम जान सकते हैं.

यहां पर बताते चलें की CUET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में किया गया था. इसमें 90 केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई थी. जिसमें 9 लाख 48 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में 259 और विदेशों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मालूम हो की इस परीक्षा में बैठने के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में 6 लाख 60 हजार 311 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 4 लाख 29 हजार 228 ने परीक्षा दी. इसी प्रकार 8 लाख 29 हजार 965 लड़कों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया और 5 लाख 38 हजार 965 ने परीक्षा दी. वहीं 17 थर्ड जेंडर द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें 8 ने ही परीक्षा दी.

ये भी पढ़ें :- CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

दाखिला के लिए स्कोर कार्ड का कर सकते हैं उपयोग: छात्र विभिन्न कॉलेज में दाखिला के लिए स्कोर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, चिन्मय विश्वविद्यालय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित 90 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. इसमें 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं.

20 हजार छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल: CUET UG 2022 के परिणाम में करीब 20,000 उम्मीदवारों ने 30 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा संख्या इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए है. ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 8,236 है. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस (2,065), बिजनेस स्टडीज (1,669), बायोलॉजी (1,324) और इकोनॉमिक्स (1,188) के उम्मीदवारों की संख्या है. हर उम्मीदवार के नंबर का मूल्यांकन इक्यू-पर्सेंटाइल मेथड के जरिए किया गया है.

यहां से पता चलेगा मेरिट लिस्ट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि परिणाम जारी हो गए हैं ऐसे में संबंधित विश्वविद्यालयों की ओर से अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जो कि प्राप्त आवेदनों एवं सीयूईटी रिजल्ट के आधार पर तैयार की जाएगी.

परिणाम 90 दिन तक रहेगा: NTA के द्वारा जारी हुए CUET UG 2022 का परिणाम वेबिएट पर जारी होने के बाद से 90 दिनों तक रहेगा. जो उम्मीदवार अब तक अपना परिणाम नहीं देख पाए हैं और जिन्होंने देखा है, लेकिन परिणाम की कॉपी डाउनलोड नहीं की है वह इन 90 दिनों में कभी भी कर सकेंगे.

परीक्षा देने में यूपी रहा टॉप पर: NTA द्वारा जारी हुए परिणाम के अनुसार 6 चरण में परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं आंकड़ों की बात करे तो सभी राज्यों में से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 2 लाख 92 हजार 589 छात्र CUET के लिए उपस्थित हुए. वहीं दिल्ली में 1 लाख 86 हजार 405 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, इसके बाद बिहार में 84 हजार 425 छात्र थे. इस बीच मेघालय में 5,634 पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 583 ने परीक्षा दी.

CUET UG में आए स्कोर का दाखिला के लिए कैसे करें इस्तेमाल: काफी छात्रों के मन में सवाल उठ रहे होंगे की स्कोर का इस्तेमाल दाखिला के लिए कैसे किया जाए. उन्हें घबराने की जा जरूरत नहीं है. छात्र सीयूईटी रिजल्ट को देखने के बाद अपने मनपसंद यूनिवर्सिटी के मनपसंद कोर्स में एडमिशन के लिए उसकी वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा. यहां पर उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करना होगा. एनटीए इन यूनिवर्सिटीज को स्टूडेंट्स का स्कोर अपने आप ही ट्रांसफर कर देगा, ताकि वे अपनी तरफ से इसे वेरिफाई कर सकें. एनटीए या यूजीसी की तरफ से कोई सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस नहीं है. इस वजह से हर यूनिवर्सिटी अपने यहां एडमिशन खुद ही दे रही है.

ये भी पढ़ें :- DU में एडमिशन सितंबर माह से शुरू होंगे, छात्र CUET के लिए सैंपल पेपर से तैयारी करें: कुलपति

इससे पहले UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC chairman Jagdish Kumar) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गुरुवार की आज रात 10 बजे CUET UG 2022 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जारी करेगा. ट्वीट में उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दी थी. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम दोपहर तक जारी किया जाएगा, लेकिन फिर रात में जारी करने की बात कही गई. इसके बाद शुक्रवार तड़के रिजल्ट जारी कर दिए गए. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. यहां पर बताते चलें कि छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. जिसके बाद छात्र अपना परिणाम आसानी से देख सकेंगे.

किस वेबसाइट पर जाएं परिणाम देखने के लिए :

  1. सबसे पहले cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करने के बाद अब एक पेज खुलेगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट कर लॉगिन करें.
  4. लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. परिणाम चेक करने के बाद छात्र भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आखिरकार शुक्रवार तड़के CUET UG 2022 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जारी कर दिए. परीक्षा के परिणाम के संबंध में एजेंसी ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना परिणाम जान सकते हैं.

यहां पर बताते चलें की CUET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में किया गया था. इसमें 90 केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई थी. जिसमें 9 लाख 48 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में 259 और विदेशों में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मालूम हो की इस परीक्षा में बैठने के लिए करीब 15 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में 6 लाख 60 हजार 311 लड़कियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 4 लाख 29 हजार 228 ने परीक्षा दी. इसी प्रकार 8 लाख 29 हजार 965 लड़कों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया और 5 लाख 38 हजार 965 ने परीक्षा दी. वहीं 17 थर्ड जेंडर द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें 8 ने ही परीक्षा दी.

ये भी पढ़ें :- CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

दाखिला के लिए स्कोर कार्ड का कर सकते हैं उपयोग: छात्र विभिन्न कॉलेज में दाखिला के लिए स्कोर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, चिन्मय विश्वविद्यालय, मेवाड़ विश्वविद्यालय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित 90 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. इसमें 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं.

20 हजार छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल: CUET UG 2022 के परिणाम में करीब 20,000 उम्मीदवारों ने 30 सब्जेक्ट में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा संख्या इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए है. ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 8,236 है. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस (2,065), बिजनेस स्टडीज (1,669), बायोलॉजी (1,324) और इकोनॉमिक्स (1,188) के उम्मीदवारों की संख्या है. हर उम्मीदवार के नंबर का मूल्यांकन इक्यू-पर्सेंटाइल मेथड के जरिए किया गया है.

यहां से पता चलेगा मेरिट लिस्ट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि परिणाम जारी हो गए हैं ऐसे में संबंधित विश्वविद्यालयों की ओर से अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जो कि प्राप्त आवेदनों एवं सीयूईटी रिजल्ट के आधार पर तैयार की जाएगी.

परिणाम 90 दिन तक रहेगा: NTA के द्वारा जारी हुए CUET UG 2022 का परिणाम वेबिएट पर जारी होने के बाद से 90 दिनों तक रहेगा. जो उम्मीदवार अब तक अपना परिणाम नहीं देख पाए हैं और जिन्होंने देखा है, लेकिन परिणाम की कॉपी डाउनलोड नहीं की है वह इन 90 दिनों में कभी भी कर सकेंगे.

परीक्षा देने में यूपी रहा टॉप पर: NTA द्वारा जारी हुए परिणाम के अनुसार 6 चरण में परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं आंकड़ों की बात करे तो सभी राज्यों में से उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 2 लाख 92 हजार 589 छात्र CUET के लिए उपस्थित हुए. वहीं दिल्ली में 1 लाख 86 हजार 405 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, इसके बाद बिहार में 84 हजार 425 छात्र थे. इस बीच मेघालय में 5,634 पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 583 ने परीक्षा दी.

CUET UG में आए स्कोर का दाखिला के लिए कैसे करें इस्तेमाल: काफी छात्रों के मन में सवाल उठ रहे होंगे की स्कोर का इस्तेमाल दाखिला के लिए कैसे किया जाए. उन्हें घबराने की जा जरूरत नहीं है. छात्र सीयूईटी रिजल्ट को देखने के बाद अपने मनपसंद यूनिवर्सिटी के मनपसंद कोर्स में एडमिशन के लिए उसकी वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा. यहां पर उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करना होगा. एनटीए इन यूनिवर्सिटीज को स्टूडेंट्स का स्कोर अपने आप ही ट्रांसफर कर देगा, ताकि वे अपनी तरफ से इसे वेरिफाई कर सकें. एनटीए या यूजीसी की तरफ से कोई सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस नहीं है. इस वजह से हर यूनिवर्सिटी अपने यहां एडमिशन खुद ही दे रही है.

ये भी पढ़ें :- DU में एडमिशन सितंबर माह से शुरू होंगे, छात्र CUET के लिए सैंपल पेपर से तैयारी करें: कुलपति

इससे पहले UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC chairman Jagdish Kumar) ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गुरुवार की आज रात 10 बजे CUET UG 2022 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जारी करेगा. ट्वीट में उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दी थी. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम दोपहर तक जारी किया जाएगा, लेकिन फिर रात में जारी करने की बात कही गई. इसके बाद शुक्रवार तड़के रिजल्ट जारी कर दिए गए. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. यहां पर बताते चलें कि छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. जिसके बाद छात्र अपना परिणाम आसानी से देख सकेंगे.

किस वेबसाइट पर जाएं परिणाम देखने के लिए :

  1. सबसे पहले cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करने के बाद अब एक पेज खुलेगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट कर लॉगिन करें.
  4. लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. परिणाम चेक करने के बाद छात्र भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 16, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.