ETV Bharat / city

सुशील पहलवान के खिलाफ रोहिणी कोर्ट में 170 पेज का आरोप पत्र दाखिल - दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच

सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अपने दफ्तर से अदालत निकल चुकी है.

charge sheet against sushil
सागर धनखड़ हत्याकांड
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस द्वारा रोहिणी कोर्ट में 170 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इसमें बताया गया है कि किस तरीके से पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया और सुशील सहित अन्य आरोपियों की क्या भूमिका थी.


जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र रोहिणी कोर्ट में दाखिल कर दिया है. इसमें कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इस मामले में आधा दर्जन आरोपी, अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. इनके बारे में भी आरोप पत्र में बताया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 50 से ज्यादा लोगों को इस आरोप पत्र में गवाह बनाया गया है, जो पूरे हत्याकांड के बारे में अदालत को बताएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: जेल में बंद इशरत जहां की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है कड़कड़डूमा कोर्ट

गौरतलब है कि, बीते पांच मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर लगा है, जो न्यायिक हिरासत में चल रहा है. इस मामले में क्राइम ब्रांच को आरोप पत्र पांच अगस्त से पहले दाखिल करना था. ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले ही आरोप पत्र को तैयार कर लिया था.

नई दिल्ली: सागर धनखड़ हत्याकांड में सुशील पहलवान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस द्वारा रोहिणी कोर्ट में 170 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया गया है. इसमें बताया गया है कि किस तरीके से पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया और सुशील सहित अन्य आरोपियों की क्या भूमिका थी.


जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोप पत्र रोहिणी कोर्ट में दाखिल कर दिया है. इसमें कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इस मामले में आधा दर्जन आरोपी, अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. इनके बारे में भी आरोप पत्र में बताया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि 50 से ज्यादा लोगों को इस आरोप पत्र में गवाह बनाया गया है, जो पूरे हत्याकांड के बारे में अदालत को बताएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: जेल में बंद इशरत जहां की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है कड़कड़डूमा कोर्ट

गौरतलब है कि, बीते पांच मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर लगा है, जो न्यायिक हिरासत में चल रहा है. इस मामले में क्राइम ब्रांच को आरोप पत्र पांच अगस्त से पहले दाखिल करना था. ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले ही आरोप पत्र को तैयार कर लिया था.

Last Updated : Aug 2, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.