नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी सामने आने लगे हैं. ऐसी स्थिति में अलग-अलग इलाकों में निगम पार्षद फॉगिंग और सैनिटाइजेशन भी करवा रहे हैं. इसी कड़ी में न्यू कृष्णा पार्क इलाके में निगम पार्षद रीता ओबरॉय ने फॉगिंग और सैनिटाइजेशन करवाया.
अलग अलग इलाकों में फॉगिंग
एक तरफ कोरोना का खतरा वहीं दूसरी तरफ हर साल की तरह इस साल भी डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे में अलग-अलग इलाके की निगम पार्षद अपने क्षेत्रों में फॉगिंग करवाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में तिलक नगर इलाके में बीजेपी की निगम पार्षद और वेस्ट ज़ोन की उपाध्यक्ष रीटा ओबेरॉय ने A और B ब्लॉक, न्यू कृष्ना पार्क इलाके में फॉगिंग कराया.
इस दौरान कॉलोनी की हर गली में एमसीडी की टीम भी साथ में थी. इलाके में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर फॉगिंग के साथ ही नालियों में दवाइयां भी डाली गई. जिससे मच्छरों को पैदा होने से रोका जा सके. इस दौरान पश्चिमी जिला बीजेपी के प्रवक्ता हरीश ओबेरॉय भी मौजूद रहे.