नई दिल्ली: वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए नॉर्थ एमसीडी लगातार नरेला जोन में जागरूकता अभियान तेज गति के साथ चला रही है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नरेला जोन के चेयरमैन जयेंद्र डबास ने बताया कि निगम लगातार अपने कर्मचारियों की सहायता से जागरूकता अभियान चला रही हैं. साथ ही लगातार पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है.
जिसकी वजह से नरेला जोन के क्षेत्र में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखी गई है. नरेला के अंदर निगम अपनी जिम्मेदारी जमीनी स्तर पर निभा रही है. नरेला जोन में भाजपा के सभी पार्षदों ने अपने वार्ड के कार्यालय में बकायदा मास्क बैंक भी खोला है. जिससे कि जरूरतमंद लोगों को रोजाना मास्क मुहैया कराए जा रहे हैं. गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क मुहैया कराया जा रहा है और ₹2000 का चालान काटने से बचाया भी जा रहा है. लगातार निगम कर्मचारी लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
नॉर्थ एमसीडी नरेला जोन के चेयरमैन जयेंद्र डबास ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम कोरोना के मद्देनजर नरेला में अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से निभा रही है. लगातार लोगों को बाजारों, गालियों, मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क पहनने के प्रति निगम कर्मचारियों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है.