नई दिल्ली: पालम के साध नगर वार्ड में एमसीडी द्वारा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की नई इमारत का निर्माण कार्य कोरोना के कारण रोक दिया गया था, लेकिन अब एमसीडी द्वारा इसका निर्माण कार्य फिर से शुरू किया जा चुका है. जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह इमारत इसी साल बनकर तैयार हो जाएगी.
बीच में ही रोका गया निर्माण कार्य
बता दें कि इस इमारत का निर्माण पिछले साल 2019 में शुरू किया गया था, जिसको पूरा करने के लिए 5 से 6 महीने की समय सीमा निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसका कार्य बीच में ही रोक दिया गया था. दरअसल, तीन दशक पहले यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए गली नंबर 5 के मकान में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोली गई थी. वर्तमान समय में इस मकान की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. जिसमें छत, बिजली, पानी और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है.
निजी अस्पतालों की तरफ रुख कर रहे लोग
ऐसे में इस नई इमारत के ग्राउंड फ्लोर को जल्द से जल्द तैयार किया जा रहा है, ताकि डिस्पेंसरी को जल्द से जल्द इधर शिफ्ट किया जा सके और लोगों के लिए यह डिस्पेंसरी शुरू हो सके. फिलहाल डिस्पेंसरी की ऐसी हालत देख स्थानीय लोग भी निजी अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिकों की तरफ रुख कर रहे हैं. जिसके चलते पालम में कई निजी अस्पताल स्थापित हो चुके हैं.
यहां के स्थानीय निवासी अनिल पांडे ने बताया कि इस डिस्पेंसरी के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी. वहीं इस इमारत के निर्माण कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसका निर्माण इसी साल पूरा कर दिया जाएगा.