नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर उमड़ा ये हुजूम बता रहा है कि जनता दिल्ली को नशे की राजधानी नहीं बनने देगी.
दिल्ली से लेकर पंजाब तक इस नशे के व्यापारी की पोल जनता खोलती रहेगी.'
पूर्व एमएलए हरि शंकर गुप्ता ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- 'कांग्रेस ने 15 वर्षों के शासन में दिल्ली को बनाया विकास नगरी, केजरीवाल ने बनाई शराब नगरी.
वहीं दिल्ली कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया- ' मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति के विरोध में उनके निवास के बाहर उमड़ा ये जन-सैलाब बता रहा है उनकी ये जनविरोधी नीति का जनता में बहुत रोष है.'
पढ़ें: केजरीवाल की शराब नीति का विरोध, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन