नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन लागू करने के बावजूद भी लोग अपने घरों के अंदर नहीं बैठ रहे हैं. अब ऐसी परिस्थिति से लड़ने के लिए दिल्ली के अलीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के जवान भी सड़कों पर उतर चुके हैं.
आज दिल्ली के अलीपुर इलाके में सैकड़ों सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई और उनको यह बताया गया कि किस तरीके से कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक करना है. सिविल डिफेंस के ये कर्मी अलग-अलग इलाकों में तैनात किए जाएंगे.
लॉकडाउन के बाद भी बाहर निकल रहे लोग
दरसल लॉकडाउन की स्थिति में हर किसी को अपने घरों के अंदर रहना है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना वायरस जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे. लापरवाही करते हुए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसिलिए अब लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस अब अकेली नहीं हैं. दिल्ली पुलिस का साथ देने के लिए अलीपुर इलाके में सिविल डिफेंस की भी एक टीम पहुंच चुकी है. इन्हें आज अलीपुर इलाके में ही ट्रेनिंग दी गई.