नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने एक तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मयंक उर्फ परी के रूप में हुई है.
दाताराम पार्क इलाके से किया गया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में हेड कांस्टेबल ओमवीर और कांस्टेबल राकेश दीनपुर के राधा स्वामी सत्संग के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली कि एक तड़ीपार बदमाश दाताराम पार्क के बैंक वाली गली के पास घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को धर दबोचा.
7 दिसंबर को एक्सटर्नमेंट सेल द्वारा किया गया था तड़ीपार
पूछताछ में पता लगा कि उसे 7 दिसंबर को ही द्वारका एक्सटर्नमेंट सेल द्वारा तड़ीपार के आदेश दिए गए थे लेकिन उसके बाद वह इस इलाके में घूमता हुआ पाया गया. जिसके बाद इस पर छावला थाना में दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.