नई दिल्ली: एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश कालजा ने स्वास्थ्य मंत्रालय को आज एक पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिले सुरक्षा
एम्स नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष हरीश कालजा ने बताया कि यह देखने में आया ही कुछ जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले हुए है. साथ ही कुछ दिन पहले ही कुछ मकान मालिकों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके घरों से निकाल दिया गया था. सरकार को इस सम्बंध में करवाई करने की जरूरत है क्योंकि डर के माहौल में स्वास्थ्य कर्मचारी काम नही कर सकते.
रोस्टर के हिसाब से हो ड्यूटी
हरीश कालजा ने बताया कि कोरोना मरीजो के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अलग से रोस्टर बनाया जाए ताकि उनको आराम करने का समय मिल सके. लगातार काम करने से उनकी तबियत भी खराब हो सकती है.
रहने का हो उचित प्रबन्ध
अध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को रहने के लिए कैंपस में ही जगह दी जाए. क्योंकि ये देखने में आया है कि कोरोना मरीजो के इलाज में लगे कर्मचारियों से उनके परिजनों में भी संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसलिए उनके रुकने के लिए अस्पताल परिसर में ही व्यवस्था की जाए.