नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुछ लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. ये लोग वेस्ट अफ्रीका में काम करने गए थे, वहां 7 महीने काम किया लेकिन काम के पैसे नहीं मिले तो बमुश्किल भारत लौटे.
वहीं भारत लौटने पर एजेंट से टिकट बनवाने पर लूट गये. सभी ने एक-एक टिकट के 4000 रुपये रेलवे एजेंट को दिए. लेकिन एजेंट ने चेन्नई की टिकट बना कर दे दी. जिसके बाद एजेंट खुद इनको ट्रेन तक बैठाया लेकिन जब टीटी आया और टीटी को टिकट दिखाएं तो टीटी ने बताया यह ट्रेन विजयवाड़ा जाएगी चेन्नई नहीं जाएगी.
ठग एजेंट हुए गिरफ्तार
जिसके बाद सभी के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में इन्होंने तिलक ब्रिज पर गाड़ी की चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गए. पहले ही विदेश में काम के नाम पर इनको ठगा गया और अब जब दिल्ली आए तो दिल्ली के एजेंट ने ठगी कर ली.
इस पूरे मामले के बाद सभी ने नई दिल्ली आरपीएफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरपीएफ थाने ने इनकी शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया लेकिन अब सबसे बड़ी समस्या इनके साथ यह थी कि अब यह लोग चेन्नई कैसे जाएं.