नई दिल्ली : बुराड़ी स्थित पंप हाउस रोड में सड़क निर्माण के काम के लिए कई महीने पहले डाली गई मिट्टी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मिट्टी के कारण पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है जो आसपास के लोगों को बीमारियों से ग्रस्त कर रहा है. जर्जर सड़क के कारण लोगों के रिश्तेदार भी आने से इंकार कर देते हैं.
राजधानी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के पम्प हाउस रोड में प्रदूषण के कारण लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है. यह प्रदूषण पंप हाउस रोड पर पड़ी मिट्टी और मलबे से हो रहा है. जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. क्योंकि 10 से 12 कॉलोनियों को जोड़ने वाली इस सड़क पर आना-जाना मुश्किल था. कई बार इस खबर को हमारे चैनल द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चलाया भी जाता था, जिसके बाद इस खबर का भी असर हुआ और इस सड़क के निर्माण का काम शुरू हो गया. लोगों ने राहत की सांस ली कि अब उन्हें जर्जर सड़क से निजात मिल जाएगी, लेकिन समस्या का समाधान होने के बजाय हुआ उल्टा समस्या और भी बढ़ गई. इस रोड पर मिट्टी और मलवा डाल कर छोड़ दिया गया है. पिछले कई महीनों से काम बंद है. जिसकी वजह से लोग यहां से पैदल भी नहीं निकल पाते, जो लोग आवाजाही करते हैं वह पूरी तरीके से धूल में नहा लेते हैंं. बारिश के दिनों में यहां कीचड़ होती है, जिससे लोगों को कई बार चोट लग चुकी है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत की, पत्राचार भी किया गया, लेकिन अब तक रुका हुआ काम दोबारा शुरू नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि उन्होंने घर आना बंद कर दिया क्योंकि इस सड़क पर आने से खतरनाक प्रदूषण फैलता है, यहां तक कि टोपी-सरस के चालक भी आने से इनकार करते हैं. अगर उन्होंने यहां कैब बुक की है, तो उन्हें भी पता चल गया है कि मिट्टी का गुबार यहां हर वक्त उड़ता रहता है.
फिलहाल अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ सकता है कि यहां रहने वाले लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. यह आवश्यक है कि सड़क संबंधित विभाग इस समस्या पर ध्यान दें और उड़ती धूल मिट्टी पर लगातार पानी छिड़कें, जिससे उड़ती धूल पर नियंत्रण हो और लोगों को राहत मिले.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप