नई दिल्लीः बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति को गद्दार कहा है. सिरसा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हामिद अंसारी एक ही पत्रकार को बार-बार बुलाकर ऐसी कौन सी जानकारी दे रहे थे, जिसे वह पत्रकार आईएसआई तक पहुंचा रहा था. इस बात को सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में उस पत्रकार ने खुद ही कबूली है.
सिरसा ने कहा कि जो काम हामिद अंसारी कर रहे थे, उससे साफ है कि वह भी आईएसआई को जानकारी देना चाहते थे. उस जानकारी के आधार पर पता नहीं कितनी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह देश के साथ एक बड़ी गद्दारी है, जो हामिद अंसारी ने की है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 11 जुलाई को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर लगा एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कोई पहली बार ऐसी गद्दारी नहीं की गई है, बल्कि कांग्रेस के खून में ही गद्दारी है. चाहे ट्रस्ट के नाम पर चाइना से पैसे लेना हो या लाखों रुपए लेकर चाइनीज लोगों को वीजा देने का मामला रहा हो. यह काम पी. चिदंबरम के समय में किया गया. सिरसा ने मांग की है कि जिस तरह से देश के इतने बड़े संवैधानिक पद पर रहते हुए हामिद अंसारी ने इस तरह की हरकत की है, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.