ETV Bharat / city

बीजेपी ने मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान - बीजेपी की तरफ से हस्ताक्षर अभियान

राजधानी दिल्ली में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा तीनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में नई आबकारी नीति में कोरोड़ों के घोटाले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी की तरफ से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.

delhi news
हस्ताक्षर अभियान
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 150 जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी सिसोदिया के इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में नशे का सौदा कर आम आदमी पार्टी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है.

बीजेपी ने कहा कि नई आबकारी नीतियों में भ्रष्टाचार में लिप्त मनीष सिसोदिया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उनका ये भी कहना है कि जिस तरीके से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के अंदर है वैसे ही सिसोदिया भी बहुत जल्द उन्हीं के पास पहुंचेंगे.

हस्ताक्षर अभियान

बीजेपी नेताओं ने मनीष सिसोदिया, जो आबकारी मंत्री भी हैं, सहित केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि 80 फीसदी का जो लाभ दिल्ली की जनता की जेब में जाना था, उसे निकाल कर सिसोदिया और केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाल लिया. बीजेपी नेताओं ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि इस घोटाले के जरिए सिसोदिया और केजरीवाल ने मोटी कमाई की. केजरीवाल सरकार शराब माफिया के 144 करोड़ रुपए माफ कर दिए. बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने नई आबकारी नीति में कमीशन बढ़ाया. इसके अनुसार, सारा कमीशन दिल्ली के मनीष सिसोदिया के पास गया. आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में शराब पर सियासी खेल, स्टिंग की एंट्री से माहौल और गरमाया

वहीं, आप नेता आतिशी ने भी कहा कि सीबीआई के सभी अधिकारियों पर कई दिनों से बहुत दबाव बना हुआ है कि किसी भी तरह से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए. सबसे पहले सीबीआई की इज्जत का ध्यान न रखते हुए इतिहास में पहली बार सूत्रों के हवाले से एफआईआर दर्ज की गई. उसके आधार पर एक रेड का वारंट बनता है और 14 घंटे तक उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड होती है, लेकिन कुछ भी नहीं मिलता है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 150 जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके जरिए भारतीय जनता पार्टी सिसोदिया के इस्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में नशे का सौदा कर आम आदमी पार्टी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है.

बीजेपी ने कहा कि नई आबकारी नीतियों में भ्रष्टाचार में लिप्त मनीष सिसोदिया को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. उनका ये भी कहना है कि जिस तरीके से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के अंदर है वैसे ही सिसोदिया भी बहुत जल्द उन्हीं के पास पहुंचेंगे.

हस्ताक्षर अभियान

बीजेपी नेताओं ने मनीष सिसोदिया, जो आबकारी मंत्री भी हैं, सहित केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि 80 फीसदी का जो लाभ दिल्ली की जनता की जेब में जाना था, उसे निकाल कर सिसोदिया और केजरीवाल ने दलाली के माध्यम से अपनी जेब में डाल लिया. बीजेपी नेताओं ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि इस घोटाले के जरिए सिसोदिया और केजरीवाल ने मोटी कमाई की. केजरीवाल सरकार शराब माफिया के 144 करोड़ रुपए माफ कर दिए. बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने नई आबकारी नीति में कमीशन बढ़ाया. इसके अनुसार, सारा कमीशन दिल्ली के मनीष सिसोदिया के पास गया. आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में शराब पर सियासी खेल, स्टिंग की एंट्री से माहौल और गरमाया

वहीं, आप नेता आतिशी ने भी कहा कि सीबीआई के सभी अधिकारियों पर कई दिनों से बहुत दबाव बना हुआ है कि किसी भी तरह से मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाए. सबसे पहले सीबीआई की इज्जत का ध्यान न रखते हुए इतिहास में पहली बार सूत्रों के हवाले से एफआईआर दर्ज की गई. उसके आधार पर एक रेड का वारंट बनता है और 14 घंटे तक उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड होती है, लेकिन कुछ भी नहीं मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.